किआ की इस एमपीवी कार की हुई भारत से विदाई कही आप तो नहीं खरीदने वाले थे, जाने क्या है वजह

Follow Us
Share on

Kia Carnival Discontinue : भारत में ऑटोमोबाइल बाजार में SUV कार के साथ ही साथ अब MPV कार को भी लोगों का प्यार मिल रहा है। कई कंपनियां MPV सेगमेंट में नई गाड़ियां लांच कर रही है लेकिन वही कुछ कंपनियां अपनी MPV गाड़ियों को बंद भी कर रही है। कारण साफ है कि इन कारों को SUV जितनी बिक्री नहीं मिल पाती है। MPV कार 7-9 सीटर होती है लेकिन फिर भी इसमें जगह की कमी महसूस होती ही है इस वजह से कंपनियों को मनचाही बिक्री नहीं मिल पाती है। साउथ कोरियन कंपनी किआ ने भी आज अपनी मशहूर MPV किआ कार्निवाल (Kia Carnival) को डिस्कंटीन्यू कर दिया है।

New WAP

किआ Carnival का भारत में सफर

एमपीवी किआ कार्निवाल (Kia Carnival MPV) एक जबरदस्त लुक और डिजाइन वाली लग्जरी कार थी जिसका इंटीरियर भी काफी लग्जरी था। यह एक प्रीमियम MPV कार थी लेकिन फिर भी लोगों द्वारा पसंद नहीं की गई जितनी दूसरे ब्रांड की MPV को पसंद किया जाता है। कंपनी ने किआ कार्निवल को वेबसाइट से हटा दिया है लेकिन इसकी अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। इस कार को डिस्कंटीन्यू करने की सबसे बड़ी वजह यह रही कि पिछले 2 माह से पूरे भारत में इसकी एक भी यूनिट सेल नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें : नए पावरफुल और एडवांस फीचर्स में आ रही है Kia Seltos Facelift 2023, जानें कीमत और लॉन्च की तारीख

किआ कार्निवाल (Kia Carnival) बेहद लग्जरी प्रीमियम MPV कार है जिसकी जनवरी में 1003 यूनिट बिकी थी तो वही फरवरी और मार्च में क्रमशः 504 और 168 यूनिट बिकी थी। फरवरी और मार्च में इस कार की घटती हुई बिक्री ने कंपनी को सोचने पर मजबूर कर दिया था। आंकड़ों को देखकर यह समझना आसान है कि इस लग्जरी MPV कार की मांग लगातार कम हो रही थी लेकिन अप्रैल और मई माह में इस कार की एक भी यूनिट नहीं बिकी। तब जाकर कंपनी को इस कार को डिस्कंटीन्यू करना पड़ा, जब डीलर से इस संदर्भ में बात की गई तो उन्होंने बताया कि अब यह कार बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं होगी।

New WAP

कब लांच होगा नया मॉडल

वर्ष 2019 में साउथ कोरियन कंपनी कीआ ने भारतीय बाजारों में अपनी कार लांच की थी। इस सफर की शुरुआत में कंपनी की सबसे पहली कार सेल्टोस (Kia Seltos) थी उसके बाद फरवरी 2020 में कंपनी ने प्रीमियम MPV किआ कार्निवाल (Kia Carnival) को लांच किया था। लॉन्च के समय किया कार्निवल की कीमत 24.95 लाख रुपए थी जबकि कुछ वर्षों में ही कंपनी ने इसकी कीमत बढ़ाकर 25.15 लाख रुपए कर दी थी। आज इसकी एक्स शोरूम कीमत 35.49 लाख रुपए तक पहुंच चुकी है। कंपनी इस कार को कंपलीट नॉक डाउन किट के रूप में भारत लाती थी और अंतिम असेंबली स्थानीय स्तर पर भारत में ही करती थी।

यह भी पढ़ें : Kia Caren कार से असंतुष्ठ ग्राहक ने निकाला अजीब तरीका, अब कंपनी के अधिकारी घूम रहे पीछे-पीछे

साउथ कोरियन कंपनी कीआ ने वर्ष 2023 के शुरुआत में ऑटो एक्सपो में फोर्थ जनरेशन किआ कार्निवल KA4 MPV को प्रस्तुत किया था। हालांकि कंपनी कार्निवाल नाम का उपयोग करने से बचती रही क्योंकि किआ कार्निवल (Kia Carnival) कंपनी का एक असफल मॉडल था। कंपनी KA4 नाम से ही इस MPV को प्रदर्शित करना चाहती थी ताकि ग्राहक भ्रमित ना हो। रिपोर्ट के मुताबिक किआ कार्निवाल के फोर्थ जनरेशन मॉडल को वर्ष 2024 में भारतीय बाजारों में उतारा जाएगा जिसका अंदाज पहले से नया होगा।


Share on