40.1 C
New Delhi
Friday, June 9, 2023
spot_img

धूप में कड़ी मेहनत करते लोगों की मदद करती नजर आई ये लड़की, बांटे कॉटन के गमछे, लोग बोले- Good Job

Woman distributes gamcha to rickshaw pullers: गर्मी के दिनों में घर से बाहर निकलने के बाद ही इंसान की हालत काफी ज्यादा खराब हो जाती है। इस जला देने वाली गर्मी में यदि आपके पास चेहरा या फिर से ढकने के लिए कोई कपड़ा नहीं है, तो फिर आप समझ सकते हैं कि आप किस तरह से अपनी मंजिल पर पहुंचेंगे लेकिन इस गर्मी में कुछ ऐसे लोग भी होते हैं, जो कि जरूरतमंद लोगों की सहायता करते हुए नजर आते हैं।

New WAP

आपने देखा ही होगा कुछ लोग ठंड में कंबल बांटते हैं तो कुछ गर्मी में लोगों को पानी पिलाने का काम करते हैं लेकिन हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसे सोशल वर्कर खुशी पांडे द्वारा शेयर किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि वह सड़क किनारे रिक्शा चलाने वाले साइकिल चलाने वाले लोगों को कॉटन के गमछे बांट रही है ताकि गर्मी से उन्हें थोड़ी राहत मिल सके।

खुशी पांडेय का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है, जिसे अब तक 5 लाख से से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस वीडियो को शेयर करते हुए खुशी पांडे का कहना है कि जो दिन रात मेहनत करते हैं उनकी थोड़ी सी सहायता अपनी ओर से करते हुए उनके जीवन को थोड़ा सा आराम दायक बनाना है। वीडियो पर लोगों ने प्रतिक्रिया भी दी है और इस सराहनीय कदम के लिए खुशी को बधाइयां लोगों का कहना है कि इस तरह के कार्य भी लोगों के लिए किए जाने चाहिए।

New WAP

google news follow button

DeepMeena
DeepMeenahttps://viralsandesh.com/author/deepmeena/
मीडिया क्षेत्र में 5 सालों का अनुभव प्राप्त है। शुरुआती दौर में नवभारत न्यूज़ पेपर और लोकस्वामी न्यूज़ पेपर में कार्य किया। यहां से कंटेंट का नॉलेज लेने के बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कुछ समय तक रिपोर्टिंग की। रिपोर्टिंग का नॉलेज लेने के बाद खबर मध्यप्रदेश और घमासान डॉट कॉम में कंटेंट राइटिंग का काम किया। वहीं विगत 3 वर्षों से निरंतर viralsandesh.com के लिए कंटेंट राइटिंग का काम कर रहा हूं, जिसमें वायरल खबरें, लेटेस्ट खबरें, बॉलीवुड खबरें, स्पोर्ट्स खबरें, ऑटोमोबाइल खबरें, टेक्निकल खबरें आदि खबरों पर लिखने का कार्य कर रहा हूं

Related Articles

Stay Connected

340,719FansLike
3,667FollowersFollow
20FollowersFollow

Latest Articles