पानी के लिए परेशान होती मां की पीड़ा को सहन नहीं कर पाया 14 वर्षीय बालक, 4 दिन में खो दिया कुआं

Photo of author

By DeepMeena

14-year-old son dug a well

14-year-old son dug a well: धरती पर देखा जाए तो सबसे ताकतवर इंसान ही है जिसमें मशीनों का निर्माण किया और कई ऐसी अद्भुत चीजों को बनाया है, जिसे कुदरत का करिश्मा ही कहा जाता है। लेकिन इंसान इतना ज्यादा ताकतवर है कि वह जो ठान ले उसे वह कर भी सकता है। हाल ही में एक ऐसा ही उदाहरण देखने को मिला है।

New WAP

बता दें कि एक 14 वर्षीय बेटा अपनी मां को पानी के लिए रोज परेशान होता हुआ नहीं देख पाया ऐसे में उसने घर के आंगन में ही 4 दिन की कड़ी मेहनत में हुए को खो दिया इस बच्चे की किस्मत इतनी अच्छी कि उसने जहां पर कुए को खुदा उसमें नीचे से कुदरती पानी भी आने लगा ऐसे में सालों से परेशान हो रही मां को इस 14 वर्षीय बेटे ने घर में ही कुआं खोदकर परेशानी से मुक्त किया।

बता दें कि, अब इस बेटे की जमकर चर्चा हो रही है सभी जमकर तारीफ कर रहे हैं। दरअसल, यह मामला है मुंबई से सटे पालघर में केलवे के पास एक आदिवासी गांव में रहने वाले प्रणव सालकर ने 4 दिन की कड़ी मेहनत में 15 फीट गहरा कुआं खोदा अब इस कुएं में पानी भी आ गया है। अब कुए को पंचायत की तरफ से पक्का करवा कर नल लगवा दिया है, ताकि दूसरे लोग भी इस कुएं के पानी का इस्तेमाल कर सके।

google news follow button

New WAP

Leave a Comment