Aisa Cup: एशिया कप में भारतीय टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित होंगे यह पांच खिलाड़ी, पाकिस्तान टीम भी खाती है ख़ौफ

Follow Us
Share on

Aisa Cup: क्रिकेट के दीवानों के लिए जहां महीना काफी होने वाला है बता दें कि 28 तारीख से शुरू होने वाले एशिया कप में 29 तारीख को भारत का मुकाबला पाकिस्तान के साथ होने वाला है। यह मुकाबला हमेशा से ही हाई वोल्टेज रहा है। ऐसे में क्रिकेट के जाने वाले लंबे समय से इस मैच का इंतजार कर रहे थे।

New WAP

virat rohit hardik

ऐसा में अब सभी के निकाह भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ियों पर टिकी है। आज हम ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनसे पाकिस्तानी टीम खौफ खाती है।

विराट कोहली (Virat Kohli)

Virat Kohli

New WAP

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे शानदार खिलाड़ी विराट कोहली हमेशा से ही टीम के लिए रीड की हड्डी रहा है। उनका परफॉर्मेंस पाकिस्तान के खिलाफ भी काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिलता है। हालांकि पिछले कुछ समय विराट कोहली के लिए अच्छा नहीं गुजरा है। लेकिन उनका पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)

Hardik Pandya

इंडियन टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या पाकिस्तान टीम सामने का शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने गेंद और बल्लेबाजी दोनों से ही पाकिस्तान टीम को मात दी है। आखिरी मुकाबले में भी उन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ किया था। ऐसे में इस मुकाबले में उनकी बहन भूमिका रहने वाली है।

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)

Bhuvneshwar Kumar

अपनी शानदार स्विंग के लिए पहचाने जाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी पाकिस्तान के खिलाफ काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आए हैं। इस मुकाबले में भी उन पर काफी नजर रहने वाली है। भुवनेश्वर कुमार खेले गए हालिया मुकाबलों में काफी अच्छे साबित हुए हैं।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

Rohit Sharma

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने शानदार बल्लेबाजी के लिए हमेशा से ही जाने जाते रहे हैं। बता दें कि उन्होंने भी पाकिस्तान के सामने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में एशिया कप के मुकाबले में उन पर भी नजर सब्जी बनी रहने वाली है। वह भी टीम के लिए काफी सक्सेसफुल साबित हो सकते हैं।

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)

Yuzvendra Chahal

भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी चतुर गेंदबाजी के लिए पहचाने जाते हैं बता दें कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान मैच के दौरान उनका प्रदर्शन भी काफी हद तक मायने रखता है यदि मैच में चहल का जादू चलता है तो पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिए वह काफी मुसीबत खड़ी कर सकते हैं।


Share on