Major League Cricket 2023 : MI से खेलने के लिए इन 2 पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने छोड़ा मुल्क, चकित रह गए फैंस

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Ehsan Adil and Hammad Azam Represent MI in Major League Cricket 2023

Major League Cricket 2023 : अब दुनिया भर में टी-20 लीग का बोलबाला है‌। टी20 लीग की वजह से कई खिलाड़ी केंद्रीय अनुबंध तक ठुकरा रहे हैं। लीग में मोटा पैसा मिलने के चलते कई खिलाड़ी ऐसा कदम उठा चुके हैं। अब दो पाकिस्तानी क्रिकेटर एहसान आदिल और हम्माद आजम ने भी ऐसा ही किया है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा लेने की घोषणा कर दी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दोनों खिलाड़ियों को अच्छे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। अब ये खिलाड़ी अमेरिकन टी20 लीग में खेलते हुए नजर आएंगे। 13 जुलाई से वहां मेजर लीग क्रिकेट की शुरुआत हो रही है। दोनों पाकिस्तानी खिलाड़ी एमआई न्यूयॉर्क (MI Newyork) टीम का हिस्सा होंगे।

New WAP

यह भी पढ़ें : टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले भावुक हुए विराट कोहली, द्रविड़ के साथ फोटो शेयर कर लिखी ये बातें..

इंडियन प्रीमियर लीग की मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की एक और टीम अमेरिकन टी20 लीग में खेलते हुए दिखेगी। टीम ने पाकिस्तानी फास्ट बॉलर एहसान आदिल (Ehsan Adil) और हरफनमौला हम्माद आजम (Hammad Azam) को अपने टीम में जोड़ा है। 13 जुलाई से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 30 वर्षीय आदिल पाकिस्तान की ओर से तीन टेस्ट मैच में 5 और 6 एकदिवसीय मैच में 4 विकेट चटकाए। बात टी20 करियर की करें तो उन्होंने 68 मुकाबले में 22 की औसत से उन्होंने 86 विकेट चटकाए हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन 28 रन देकर 4 विकेट रहा है।

अंडर-19 वर्ल्ड कप का हिस्सा है हम्माद

32 वर्षीय हम्माद आजम (Hammad Azam) पाकिस्तान की ओर से साल 2010 में अंडर-19 वर्ल्ड कप का हिस्सा रहे हैं। टीम उस वक्त रनरअप रही थी। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 11 एकदिवसीय मैच में 80 और 5 टी20 मैच में 34 रन बनाए हैं। हम्माद आजम 98 मुकाबले में 127 के स्ट्राइक रेट से 1361 रन बनाए हैं। उन्होंने 3 अर्धशतक भी जमाया है। बतौर गेंदबाज उन्होंने 75 विकेट चटकाए हैं। 12 रन खर्च कर 4 विकेट बेस्ट परफारमेंस रहा है।

New WAP

यह भी पढ़ें : टेस्ट मैच से पहले ही विराट कोहली ने जीता दर्शकों का दिल, खिलाड़ियों ने तारीफ में कहीं दिल छू लेने वाली बातें

सुपर किंग्स और नाइट राइडर्स है हिस्सा

अमेरिका के मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में आईपीएल (IPL) की दो और टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसमें टेक्सास सुपर किंग्स और लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स शामिल है। इसके अलावा वॉशिंगटन फ्रीडम, सिएचल ऑस्कर्स और सेन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की टीम लीग में खेलती हुई नजर आएगी। एमआई टीम में राशिद खान, कायरन पोलार्ड, निकोलस पूरन, ट्रेंट बोल्ट, कैगिसो रबाडा जैसे स्टार खिलाड़ी नजर आएंगे। लीग का आखिरी मुकाबला 30 जुलाई को खेला जाना है।

google news follow button

Leave a Comment