Freak Run Out in Cricket : क्रिकेट इतिहास का सबसे अजीबोगरीब रन आउट, साथी खिलाड़ी जड़ा अर्धशतक तो बैटर लौटा पवेलियन, देखें वीडियो

Follow Us
Share on

Freak Run Out in Cricket : ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चल रहे एशेज के दूसरे टेस्ट मुकाबले में एलेक्स कैरी ने जॉनी बेयरस्टो को स्टंप आउट कर दिया था जिसके बाद से ही पूरी दुनिया में खेल भावना को लेकर मामला गरमाया हुआ था। अब क्लब क्रिकेट में ऐसी ही एक घटना घटी है जिसमें खेल भावना को लेकर फिर से बवाल मचा दिया है। बीते दिन 8 जुलाई को यॉर्कशायर प्रीमियर लीग (Yorkshire Premier League) में यॉर्क क्रिकेट क्लब (York Cricket Club) और सेसे क्रिकेट क्लब (Sessay Cricket Club) के मैच के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ है जिसने फिर से स्पिरिट ऑफ क्रिकेट को नया बवाल दे दिया है।

New WAP

यह भी पढ़ें : MI से खेलने के लिए इन 2 पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने छोड़ा मुल्क, चकित रह गए फैंस

क्रिकेट इतिहास का अजीब रनआउट

इस मुकाबले में सेसे क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज डिएगो रोसियर (Diego Rosier) अजीबोगरीब ढंग से रन आउट हो गए। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हुआ यूं कि बल्लेबाज डिएगो रोसियर के साथी बैटर ने सिंगल लेकर अर्धशतक जड़ा, ऐसे में डिएगो नॉन स्ट्राइक एंड पर पहुंचे, बल्लेबाज का अर्धशतक पूरा होते ही डिएगो अपने साथी प्लेयर को बधाई देने दूसरे छोर पर जाने लगे। लेकिन उस समय डिएगो असमंजस में दिख रहे थे।

दरअसल, जब उन्होंने सिंगल पूरा किया तब अपने साथी बैटर को बधाई देने के लिए बिना देर किए क्रीज छोड़ कर तेजी से भागने लगे। ऐसे में पीछे खड़े विकेटकीपर ने फिलर को तुरंत थ्रो करने को कहा, ऐसा कहते ही डिएगो झटसे अपने क्रीज पर लौटने का प्रयास किया मगर उन्होंने लौटने से पहले ही अपना मन बदल लिया और साथी खिलाड़ी के नजदीक जाने लगे। लेकिन थ्रो होते ही बल्लेबाज डर गया और वापस क्रीज पर लौटने लगा।

New WAP

यह भी पढ़ें : धोनी एंटरटेनमेंट की बनी पहली फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के लिए चेन्नई पहुंचे महेंद्र सिंह धोनी, नए लुक में आये नजर

मगर जब तक डिएगो अपने साथी खिलाडी को छोड़ आते तब तक विकेटकीपर ने अपना काम कर दिया और स्टंप पर लगाकर रन आउट के लिए अपील कर दिया। फिर मैदानी अंपायर ने बातचीत कर बल्लेबाज डिएगो को रन आउट दे दिया। वहीं, पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाज निराश औऱ गुस्से में दिखे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। मालूम हो कि एमसीसी का नियम 20.2 कहता है कि गेंद डेड है या नहीं, इसका फैसला अंपायर को करना है।


Share on