इन दिनों शादी का माहौल जोर शोर से चल रहा है ऐसे में आए दिन सोशल मीडिया पर बहुत सी बारात और शादी की तस्वीर और वीडियो काफी ज्यादा वायरल होती है। जिन्हें देखकर लोगों को काफी ज्यादा मजा आता है। लेकिन आज हम एक ऐसी शादी की बात करने जा रहे हैं। जिसमें दूल्हा नाचने में इतना ज्यादा व्यस्त हो जाता है कि उनकी दुल्हन किसी और से शादी कर लेती है। जीहां अपने सही सुना अब यहां पूरा मामला पुलिस थाने तक पहुंच चुका है।

यह पूरा अजीबोगरीब मामला राजस्थान के चुरू जिले के राजगढ़ तहसील है। जहां पूरे बारातियों के साथ दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने पहुंचा लेकिन दुल्हन ने किसी और से शादी रचा ली। बता दें कि हरियाणा के सिवानी वार्ड के निवासी सुनील पुत्र महावीर जाट दूल्हा बनकर पूरे बारातियों के साथ बैंड बाजा लेकर अपनी दुल्हन मंजू को लेने के लिए उनके घर पहुंचा।
लेकिन यहां पहुंचते ही बारातियों ने कुछ ऐसा हंगामा मचाया कि 9:00 बजे से बरात शुरू हुई जिसकी 1:00 बजे तक दूल्हा और उसके दोस्त हो सारे बाराती नाचते ही रहे इस पूरे हालात को देखते हुए दुल्हन के परिवार वाले और घर वाले इतने ज्यादा परेशान हो गए कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी किसी और से ही करवा दी और दूल्हे को खाली हाथ ही लौटना पड़ा यहां अजीबोगरीब मामला इन दिनों काफी ज्यादा चर्चाओं में चल रहा है।
इतना ही नहीं महावीर जाट और उनके बाराती इतने ज्यादा नशे में चूर हो गई वे शादी के मंडप तक पहुंचना ही भूल गए। लड़की के परिवार वालों ने लड़के का इंतजार रात दौड़े तक किया जबकि शादी का मुहूर्त 1:15 का ही था। ऐसे में जब उनके द्वारा लड़के को समझाया गया तो वह उन्होंने एक ही बात नहीं मानी इस बात से नाराज होकर दुल्हन के घर वालों ने उसी मंडप में किसी दूसरे लड़के से लड़की की शादी करवा दी।
लड़की वालों को को बारातियों ने इतना ज्यादा परेशान कर लिया कि उन्होंने गुस्से में आकर अपनी बेटी की शादी किसी और से करवा दी इस बात को सहन नहीं कर पाए सुनील दूसरे दिन ही राजगढ़ पुलिस थाने इस मामले की शिकायत लेकर पहुंच गया वहीं इस पूरे मामले को लेकर लड़की पक्ष के लोगों का कहना है कि शादी से पहले ही दूल्हा इतना ज्यादा लापरवाह है तो शादी के बाद कितना ज्यादा होगा। हालांकि पुलिस ने दोनों पक्ष की बातों को सुनते हुए हैं समझाइश देकर दोनों परिवार को समझा दिया है।