Swift Fourth Generation : मार्केट में धमाल मचाने आ रही है नई पीढ़ी की Suzuki Swift, मिलेंगे जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स

Follow Us
Share on

Swift Fourth Generation : टोक्यो में आयोजित हुए मोटर शो में सुजुकी के द्वारा अपनी चौथी पीढ़ी के स्विफ्ट और एवीएक्स के इंटीरियर का खुलासा किया गया है। नई पीढ़ी के स्विफ्ट में आपको स्टाइलिंग को बरकरार रखा जाएगा लेकिन इसका आकार गोलाकार है। इसके ग्रिल में और डंपर के डिजाइन में बदलाव किया गया है।

New WAP

यह साइज में बड़ी लगती है लेकिन यह बड़ी है नहीं। डीआरएल लाइटिंग सिग्नेचर के साथ इसमें हैंड लैंप डिजाइन भी नया मिलेगा और इसमें दी गई ग्रिल चमकदार और काली होगी। इसके ऊपर सुजुकी का एक लोगो लगा होगा।

Swift Fourth Generation में होगी 500 किमी रेंज

एलॉय व्हील नए हैं जबकि अब पिछले का गेट का हैंडल नीचे की तरफ चलेगा। यह अब पहले से ज्यादा स्पेशल दिखेगी और मौजूदा स्विफ्ट में फेस की जाने वाली समस्याओं का समाधान भी किया गया है। इसके फीचर्स भी कमाल के होंगे।

जापान के बाजार के लिए स्विफ्ट को ADAS दिया गया है जबकि कीमत में भी बढ़ोतरी होने की वजह से इसे अभी भारत में नहीं लाया जाएगा। नई स्विफ्ट देखने में तो बड़ी होगी लेकिन पिछले पीढ़ी के लोक को भी कंटिन्यू किया गया है ताकि किसी सिद्ध फार्मूले के साथ कोई भी खिलवाड़ नहीं किया जा सके।

New WAP

यह भी पढ़ें : मात्र ₹100000 में Maruti Suzuki Wagon R को बना सकते हैं अपना, चल रहा है धमाकेदार ऑफर, जाने कैसे

भारत के लिए नई स्विफ्ट में केवल मैनुअल और एमटी ऑप्शन के साथ 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलने वाला है। जबकि विदेश में इसमें हाइब्रिड ऑप्शन भी है और नई स्विफ्ट को भारत में अगले साल तक लांच कर दिया जाएगा।


Share on