Sunny Deol ने बेटे की शादी के बाद हिमाचल के दशाल गांव वालों को दी दावत, लोगों को परोसी हिमाचली धाम

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Sunny Deol in Manali

Sunny Deol in Manali : धर्मेंद्र (Dharmendra) के पोते और सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे करण देओल (Karan Deol) की दृषा आचार्य (Drisha Acharya) संग शादी मुंबई में संपन्न हुई है। सनी देओल ने काफी धूमधाम और भव्य आयोजन करके अपने बड़े बेटे की शादी की है। सनी देओल ने मुंबई की एक आलीशान होटल में आयोजन किया था जिसमें पूरा बॉलीवुड शामिल हुआ था। करण देओल और दृषा आचार्य के हनीमून की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। रिपोर्ट के मुताबिक सनी देओल और उनका परिवार अपने हिमाचल स्तिथ पैतृक गांव दशाल पहुंचा है जहां करण देओल और दृश्य पहले से ही मौजूद है।

New WAP

पेत्रक गांव पंहुचा देओल परिवार

धर्मेंद्र और उनका परिवार गांव से काफी लगाव रखता है यही वजह है कि समय-समय पर सभी लोग गांव जाते रहते हैं। देओल परिवार के बच्चे भी पेत्रक गांव से लगाव रखते हैं यही वजह है कि नई बहू को लाने के बाद सनी देओल ने अपने गांव वालों को दावत पर बुलाया। रिपोर्ट के मुताबिक सनी देओल परिवार के संग हिमाचल स्थित गांव दशाल पहुंचे और वहां एक शानदार दावत का आयोजन किया। इस दावत का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें : सनी देओल के घर आई दोहरी खुशी, बहू के कदम घर में पड़ते ही हुआ इस नए मेहमान का आगमन

सनी देओल ने दावत में मेहमानों को पारंपरिक व्यंजन परोसे और कहा कि दशाल मेरा गांव है इसलिए अपने परिवार की खुशी बांटने के लिए यहां आया हूं। मेहमानों के भोजन के पश्चात सनी देओल ने पारंपरिक नृत्य कुलवी भी किया यह गांव वालों के प्रति आभार जताने का सनी देओल का अपना ही तरीका था।

New WAP

यह भी पढ़ें : अपनी शादी में बॉलीवुड सितारों ने की मनमानी, किसी ने लिए 4 फेरे तो किसी ने भरा पति की मांग में सिन्दूर

सनी देओल जल्द ही फिल्म गदर 2 में बड़े पर्दे पर नजर आएंगे जो कि 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी। इस फिल्म का उनके फैंस पिछले कई सालों से इंतजार कर रहे थे। फिल्म में सनी देओल के साथ अमीषा पटेल भी नजर आएंगे। गदर 2 वर्ष 2001 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर का ही दूसरा भाग है। वैसे भी वर्ष 2023 देओल परिवार के लिए काफी खुशियां लेकर आया है ऐसे में फिल्म कितना सफल हो पाती है यह तो समय ही बताएगा।

google news follow button

Leave a Comment