Ducati Panigale V4R: भारत में लॉन्च हुई आधा करोड़ की ये सुपरबाइक, 3 सेकंड में पकड़ती है 100 की स्पीड

Follow Us
Share on

Ducati Panigale V4 R : भारत में स्पोर्ट्स बाइक के दीवाने कम नहीं है और यही वजह है कि हर महीने स्पोर्ट्स बाइक बनाने वाली कंपनियां अपनी पावरफुल बाइक यहां बेचती है। अगर आप भी सुपर बाइक्स के दीवाने हैं तो डुकाटी (Ducati) ने भारतीय बाजारों में पैनिगेल V4R को लॉन्च किया है। डुकाटी पैनिगेल V4R (Ducati Panigale V4R) अब तक की सबसे शक्तिशाली मोटरसाइकिल है जिसे भारतीय बाजारों में 69.99 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। कंपनी इस बाइक को कंप्लीट बिल्ड यूनिट रूट से भारत ला रही है जिस वजह से इसकी कीमतों पर असर पड़ा है।

New WAP

Ducati Panigale V4R पॉवरट्रेन

डुकाटी पैनिगेल V4R (Ducati Panigale V4R) एक पावरफुल रेसिंग बाइक है जिसमें पावर देने के लिए 998 सीसी डेस्मोसेडिसी स्ट्रैडेल आर इंजन लगाया गया है। इस पावरफुल इंजन की अधिकतम गति 6th गियर में 16500 आरपीएम तक पहुंच जाती है। इसका पावर ट्रेन 15500 आरपीएम पर 218 एचपी की पावर जनरेट करता है जोकि अधिकतम 24055 एचपी तक पहुंच सकता है। डुकाटी कंपनी ने यह दावा किया है कि डुकाटी पैनिगेल V4R में मोटोजीपी और वर्ल्ड एसबीके चैंपियनशिप के दौरान आने वाली तकनीकी परेशानियों को दूर करने वाली तकनीक का उपयोग किया है।

यह भी पढ़ें : अपनी कमाई से इन सितारों ने खरीदी पहली कार, किसी ने ली मारुती 800 तो किसी ने ली सेकंड हैंड कार

डुकाटी पैनिगेल V4R (Ducati Panigale V4R) लुक और डिजाइन में मोटोजीपी से प्रेरित है तो वही एयरोडायनेमिक को बेहतर बनाने के लिए विंग्स पर भी काम किया गया है। इसे सुंदर रेसिंग बाइक बनाने के लिए रियर मडगार्ड, फ्रेम गार्ड स्विंगआर्म स्प्रोकेट और इंजन क्रैंककेस कवर जैसे कार्बन फाइबर कंपोनेंट्स लगाए गए हैं। इस स्पोर्ट्स बाइक में तीन तरह के मोड, पावर मोड, हाई और मीडियम पावर मोड और लो पावर मोड दिए गए हैं जोकि सड़क पर कम पकड़ वाली सतह के लिए बनाए गए हैं। मोड चेंज के दौरान एक स्मूथ थ्रोटल प्रतिक्रिया देने के लिए बाइक की अधिकतम पावर आउटपुट 160 एचपी तक सीमित हो जाती है।

New WAP

Ducati Panigale V4R के रेसिंग मोड

डुकाटी पैनिगेल V4R (Ducati Panigale V4R) एक स्पोर्ट्स बाइक है जिसे रेसिंग में सबसे बेहतर बनाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स का पूरा सेटअप मिलता है। इनमें ‘ट्रैक ईवो’ मोड और रिकैलिब्रेटेड डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड बाय वायर और इंजन ब्रेक कंट्रोल ईवीओ2 सिस्टम मिलता है। ब्रेम्बो स्टाइलमा ब्रेक और फोर्जड एलुमिनियम पहिए इसके पुराने मॉडल पैनिगेल V4 S के समान है। इस सुपर बाइक का कुल वजन 193.5 किलोग्राम है जिसमें ऑप्शनल रेस एग्जॉस्ट भी मिलता है जिससे इसका वजन घटकर 188.5 किलोग्राम हो जाता है।

यह भी पढ़ें : ऋषभ पंत को जीवनदान देने वाली Mercedes-Benz GLC का आ रहा नया अवतार, जानें पॉवरट्रेन और फीचर्स

आप सभी को बता दें कि इस बाइक में जो ऑइल इस्तेमाल किया गया है उसे खासतौर पर डुकाटी और शेल कंपनी द्वारा मिलकर तैयार किया गया है। कंपनी का दावा है कि डेवलप किए गए इस स्पेशल ऑयल से बाइक में होने वाले मैकेनिकल फ्रिक्शन को तकरीबन 10% तक कम करने और परफॉर्मेंस बीएचपी को 4.4 बीएचपी तक बढ़ाने में सहायता मिलती है। यही वजह है कि इस सुपर बाइक का पावर आउटपुट अधिकतम 237 बीएचपी तक पहुंच जाता है। रिपोर्ट के अनुसार डुकाटी पैनिगेल V4R (Ducati Panigale V4R) 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने के लिए सिर्फ 3.3 सेकंड का समय लेती है तो वहीं इसकी टॉप स्पीड अधिकतम 299 किलोमीटर प्रति घंटा है।


Share on