Stuart Broad-Mollie king: दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में शुमार स्टूअर्ट ब्रॉड इन दिनों बेटी के जन्म को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरों को सहायता किया है जिसमें वह नन्ही बेटी को गोद में लिए हुए लाड करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि स्टूअर्ट ब्रॉड की मंगेतर मॉली किंग ने बेटी को जन्म दिया है।

बेटी के साथ खिलाड़ी ने तस्वीरों को साझा किया है। इसके बाद से ही खिलाड़ी को शुभकामनाएं दी जा रही है। उन्होंने इस दौरान दो तस्वीर शेयर की है वह खुद अपनी लाडली को प्यार करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में उनकी मंगेतर बेटी को दुलार करती हुई दिखाई दे रही है। दोनों ही तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद से काफी वायरल हो रही है।

स्टूअर्ट ब्रॉड ने अपनी बेटी का नाम भी काफी यूनिक रखा है। उन्होंने बेटी का नाम एन्ना बेला (Annabella Broad) रखा है। स्टूअर्ट ब्रॉड और उनकी मंगेतर मॉली किंग ने शादी के बिना ही बेटी को जन्म दिया है। इस वजह से खिलाड़ी काफी चर्चाओं में बने हुए हैं। लेकिन दोनों के बीच काफी शानदार बॉन्डिंग देखने को मिलती हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड आप भी अपनी टीम का हिस्सा रहते हैं और टेस्ट में काफी शानदार गेंदबाजी करते हुए नजर आते हैं।