चमोली में खो दिया परिवार, तो 4 अनाथ बच्चियों की मदद के लिए आगे आए सोनू सूद, परवरिश की उठाई जिम्मेदारी

Follow Us
Share on

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने अपनी दरियादिली के चलते सभी का दिल जीता है। और वे लोगों के लिए कर्मठ और पूरी श्रद्धा के साथ कार्य कर रहे हैं। सोनू ने कोरोना महामारी के दौरान भी अलग-अलग सीटीओ में फंसे प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए, भी अपना हाथ आगे बढ़ाया था। और बसों के द्वारा लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को अपने घर तक सुरक्षित पहुंचाने का काम किया था इसके बाद से ही अभिनेता लोगों की नजर में मसीहा बनकर उभरे हैं।

New WAP

Sonu Sood chamoli1
Image Source: Google

मदद को आगे आये सोनू सूद

आज सोनू सूद ने लोगों के बीच में एक मसीहा के रूप में अपनी छवि बनाई है और वह निरंतर इस और कार्य भी कर रहे हैं सोनू सूद को आए दिन किसी न किसी परिवार की मदद करते हुए देखा जा सकता है और समस्या का सामना करने वाले लोग भी निसंदेह होकर सोनू से मदद की गुहार लगाते हैं और सोनू भी उनकी मदद करते हैं।

chamoli1
Image Source: Google

हाल ही में उत्तराखंड के चमोली में आई आपदा से कई लोग बेघर हो गई। कई ने अपना परिवार खोया तो कइयों को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ गया। ऐसे में सोनू सूद ने एक बार फिर अपनी दरियादिली दिखाते हुए। एक परिवार की 4 बच्चियों की परवरिश करने का बीड़ा उठाया है। वे इन बच्चियों को गौद लेंगे।

जल विद्युत परियोजना से जुड़े थे पिता

दरअसल, बच्चियों के पिता आलम सिंह विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना से जुड़ी ऋत्विक कंपनी में इलेक्ट्रीशियन के पद पर कार्यरत थे। आपदा के समय आलम टनल के अंदर काम कर रहे थे। और अचानक आई आपदा के कारण वे अपने परिवार के पास दौबारा नहीं लौट सके, वे परिवार में अकेली ही व्यक्ति थे जो कमाते थे। अब उनके चले जाने के बाद इस परिवार पर समस्या का पहाड़ टूट पड़ा है।

New WAP

chamoli2
Image Source: Google

वहीं पति के इस तरह चले जाने के बाद चारों बच्चियों की परवरिश का बोझ आलम की पत्नी के कंधों पर आ गया है। यह बात पता चलते ही सोनू सूद ने पीड़ित परिवार की मदद करने का बीड़ा उठाया है। आलम सिंह के चारों बच्चों को गोद लेकर उनकी पढ़ाई का खर्च उठाने का भरोसा दिलाया है।


Share on