Nana Patekar Video : फैन को थप्पड़ मारने के बाद हुआ हंगामा, तो नाना पाटेकर ने हाथ जोड़ मांगी माफी, बोले-मैं नहीं चाहता कि….

Photo of author

By Jyoti Mishra

Nana Patekar Video

Nana Patekar Video : नाना पाटेकर ने सेल्फी लेने आए फ्रेंड को थप्पड़ मार दिया था जिसके बाद हंगामा मच गया। फैन की सिर्फ एक ही गलती थी कि वह बिना परमिशन के सेल्फी लेने चला गया था। जैसे यह वीडियो सामने आया लोगों ने उन्हें जमकर लताड़ लगाया और लोग काफी गुस्सा हो गए।

New WAP

Nana Patekar Video देख लोगों का फूटा गुस्सा

कुछ लोगों ने उन्हें सनकी और पागल भी कहा। नाना पाटेकर ने अब इस वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है। फन को थप्पड़ मारने को लेकर उन्होंने माफी भी मांगी है। नाना पाटेकर ने वीडियो जारी करके कहा कि ” एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें मैंने एक लड़के को थप्पड़ मारा है। हालांकि यह एक सीक्वेंस हमारी फिल्म का हिस्सा है हमने एक रिहर्सल किया था। निर्देशक ने मुझे ऐसा शुरू में करने के लिए कहा।

नाना ने कहा यह था हमारे वीडियो का हिस्सा

हम शुरू करने वाले ही थे तभी वीडियो में दिख रहा लड़का अंदर आया मुझे नहीं पता था कि वह कौन है। मुझे लगा कि वह हमारी टीम का हिस्सा है इसलिए मैंने उसे थप्पड़ मारा और जाने के लिए कहा। मुझे बाद में पता चला कि यह क्रू का हिस्सा नहीं है।

मैं जैसे ही उसे वापस बुलाने गया वह चला गया था। हो सकता है उसके दोस्त ने यह यह वीडियो शूट कर लिया हो। मैं ऐसा नहीं करता यह गलती से हो गया और अगर कोई गलतफहमी हो तो मुझे माफ कर देना मैं ऐसा कभी नहीं करूंगा।

New WAP

यह भी पढ़ें : रामायण फिल्म के लिए रणबीर कपूर ने छोड़ दी अपनी यह आदतें, निभाएंगे राम का किरदार

नाना पाटेकर का यह वीडियो आपकी तरह वायरल हो रहा है हालांकि लोग नाना पाटेकर के बाद से इस्तेफाक रखते हैं या नहीं इस बात को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है। नाना पाटेकर अक्सर विवादों में फसते हैं।

google news follow button