SUV Under 10 Lakh : पलक झपकते 0 से 100 की रफ्तार पकड़ लेती है ये SUV, कीमत है 10 लाख से कम, फीचर्स है जबरदस्त

Photo of author

By Jyoti Mishra

SUV Under 10 Lakh

SUV Under 10 Lakh : जब भी लोग गाड़ी खरीदने जाते हैं तो उसके साइज के साथ-साथ उसके परफॉर्मेंस पर भी ध्यान देते हैं। 10 लाख के बजट में आने वाले गाड़ियों का डिजाइन भी अच्छा होता है और अच्छी परफॉर्मेंस देती है। तो आईए जानते हैं सैकड़ो में जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटा का रफ्तार पकड़ने वाली कुछ जबरदस्त SUV के बारे में….

New WAP

भारत में मिलने वाली SUV Under 10 Lakh

Citron C3

फ्रेंच कार निर्माता citron C3 जीरो से 100 किलोमीटर का रफ्तार पकड़ने में 14.32 सेकंड का समय लेती है। इस एसयूवी में 1.02 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन मिलता है जो की 110bhp का पावर जेनरेट करेगा।

Toyota Glanza

New WAP

टोयोटा ग्लैंजा मत 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा गिरफ्तार 13.4 सेकंड में पकड़ लेती है। यह एक जबरदस्त गाड़ी है और यह इंजन मारुति फ्रांस के लोअर वेरिएंट में भी मिलता है।

Tata Tiago

इस लिस्ट में आपको अगली गाड़ी टाटा टियागो यह भी मिल जाएगी जिसका पावरफुल इलेक्ट्रिक पावर ट्रेन इसे केवल 13.43 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा गिरफ्तार पकड़ने में मदद करती है।

Maruti Alto K10

मारुति अल्टो K10 MT भी सबसे तेज रफ्तार पकड़ने वाली गाड़ियों की लिस्ट में शामिल हुई है। यह वजन में हल्की होती है और 12.77 सेकंड में जीरो से 100 किलोमीटर का रफ्तार पकड़ लेती है।

यह भी पढ़ें : बिना कुछ रुपये दिए घर ले आए 35 की माइलेज वाली यह शानदार कार, EMI आपके घर की किश्त से भी कम

Reno kiger

रेनॉल्ट काइगर का टर्बो पैट्रोल मैन्युअल वेरिएंट केवल 11.01 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा का रफ्तार पकड़ लेती है। यह गाड़ी 1 लीटर नेचरली एस्पायरेटेड और 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन में आती है।

google news follow button