Ranbir Kapoor Quits : रामायण फिल्म के लिए रणबीर कपूर ने छोड़ दी अपनी यह आदतें, निभाएंगे राम का किरदार

Photo of author

By Jyoti Mishra

Ranbir Kapoor Quits

Ranbir Kapoor Quits : रणबीर कपूर की फिल्म रामायण की शूटिंग जल्दी शुरू होने वाली है। इस फिल्म के लिए रणबीर कपूर कई तरह के हाथों को छोड़ दिए हैं और सुर्खियों में बने हुए है। नीतीश तिवारी की फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार में देखेंगे और फिल्म से लेकर अभी तक ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

New WAP

Ranbir Kapoor Quits बुरी आदतें

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म के लिए स्टार कास्ट अपने कई तरह के आदतों में सुधार कर रही है। रणबीर कपूर फिल्म के शूटिंग के लिए अभी मीट और अल्कोहल को त्याग दिए हैं। इस फिल्म में सई पल्लवी रणबीर कपूर के साथ दिखेगी और वह माता सीता का किरदार निभाएगी ।

कोईमोई के द्वारा पेश किए गए एक रिपोर्ट के अनुसार रणबीर पब्लिक इमेज के लिए नहीं बल्कि रामायण फिल्म के लिए अल्कोहल पीना छोड़ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने नॉनवेज खाना भी बंद कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जब तक फिल्म की शूटिंग शुरू होगी तब तक रणवीर पूरी तरह से अल्कोहल और नॉनवेज से दूरी बना लेंगे।

राम की तरह पवित्र बनेंगे रणवीर कपूर

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रणबीर कपूर श्री राम की तरह पवित्र और साफ बनना चाहते हैं। इसलिए वह यह सब का त्याग कर दिए हैं और साथ ही लेट नाइट पार्टी में भी नजर नहीं आते हैं।

New WAP

यह भी पढ़ें : बच्चन बहू कहे जाने पर बुरी तरह से बड़ी की Aishwarya Rai,सरेआम कह दी बड़ी बात,लोग बोले-ये तो बहुत…

जानिए कब से शुरू होने वाली है फिल्म की शूटिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रणबीर कपूर की फिल्म आने वाले साल में शूटिंग शुरू होगी। सई पल्लवी और रणबीर कपूर साल 2024 में शूटिंग शुरू करेंगे और पहले पाठ में भगवान राम और सीता पर ज्यादा फोकस किया जाएगा। 2024 में ही फिल्म के शूटिंग को पूरी कर ली जाएगी।

google news follow button