अगले साल सलमान खान देंगे खास तोहफा अपने फैंस को, जानिए पूरी खबर

Photo of author

By admin

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘दबंग 3’ से काफी चर्चा में हैं. वहीं, दबंग फिल्म के बाद अब सलमान अपने फैंस को साल 2020 की ईद पर भी तोहफा देने वाले हैं. अगले साल रिलीज होने वाली सलमान खान की फिल्म ‘Radhe: Your Most Wanted Bhai’ का पहला पोस्टर सामने आ गया है.

New WAP

साथ ही फिल्म ‘दबंग 3’ का भी एक नया पोस्टर शेयर किया गया है. इस पोस्टर में सलमान दबंग अंदाज में नजर आ रहे हैं. पोस्टर पर लिखा है “स्वागत तो करो हमारा”.

फिल्म ‘Radhe: Your Most Wanted Bhai’ को प्रभु देवा डायरेक्ट करेंगे. फिल्म को प्रोडूस करेंगे सोहेल खान और रील लाइफ प्रोडक्शन.

आगे और भी :-

New WAP

google news follow button

Leave a Comment