Shocking! 'इंडियन आइडल' के मंच पर कंटेस्टेंट ने नेहा कक्‍कड़ के साथ की ऐसी हरकत….

Photo of author

By admin

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्‍कड़ अपने गानों को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. उनके फैंस उनके गानों के दीवाने है. वहीं, नेहा टीवी के मशहूर म्‍यूजिक शो ‘इंडियन आइडल’ पर अपने एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं. नेहा कक्कड़ इस म्‍यूजिक शो में जज की भूमिका निभा रही हैं. जिसमें उनके साथ अनु मलिक और विशाल ददलानी भी जज की भूमिका में हैं.

New WAP

neha kakkar schene indain idol
Source Google

इस शो के मंच पर एक कंटेस्टेंट ने जज नेहा कक्‍कड़ के साथ ऐसी हरकत कर दी, जिसको देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. सोनी टीवी द्वारा शेयर किए गए एक प्रोमो वीडियो में एक कंटेस्टेंट मंच पर नेहा के लिए गिफ्ट्स लेकर पहुंचता है. वो सारे गिफ्ट्स नेहा को देता है. गिफ्ट्स लेने के बाद नेहा कंटेस्टेंट को हग करती हैं. लेकिन तभी कंटेस्टेंट उनके गाल पर किस कर लेता है.

Source The News Talk

हालांकि अब देखना दिलचस्‍प होगा कि शो के एपिसोड में क्‍या होता है. कंटेस्टेंट का नेहा को जबरदस्ती पकड़कर किस करने का वीडि‍यो तेजी से वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़े : –

New WAP

google news follow button

Leave a Comment