रज्जो पांडे ने दी खास तरह से करवा चौथ की शुभकामनाएं, देखें शानदार लुक

Photo of author

By admin

आज करवाचौथ के दिन पर फिल्म दबंग 3 से एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा का लुक सामने आया है. करवा चौथ के मौके पर सोनाक्षी ने रज्जो के अवतार मे शुभकामनाएं दी हैं. सोनाक्षी छलनी से चांद के दीदार करती नज़र आ रही हैं. सोनाक्षी सिन्हा फिल्म में चुलबुल पांडे की वाइफ रज्जो का रोल कर रही हैं.

New WAP

रज्जो पांडे से रूबरू कराते हुए सोनाक्षी ने लिखा, “रज्जो पांडे यानि मिसेज चुलबुल पांडे की ओर से आप सभी पतिव्रता और दबंग पत्नियों को करवा चौथ की शुभकामनाएं.”

sonakshi-Dabangg-3-karwachouth-wish
Source Google

प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित, दबंग 3 सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले सलमा खान, अरबाज खान और निखिल द्विवेदी द्वारा निर्मित है. फिल्म मे साउथ स्टार किच्छा सुदीप भी नज़र आएंगे. दबंग 3 20 दिसंबर 2019 को रिलीज होगी.

इसे भी पढ़े : –

New WAP

google news follow button