आज करवाचौथ के दिन पर फिल्म दबंग 3 से एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा का लुक सामने आया है. करवा चौथ के मौके पर सोनाक्षी ने रज्जो के अवतार मे शुभकामनाएं दी हैं. सोनाक्षी छलनी से चांद के दीदार करती नज़र आ रही हैं. सोनाक्षी सिन्हा फिल्म में चुलबुल पांडे की वाइफ रज्जो का रोल कर रही हैं.
रज्जो पांडे से रूबरू कराते हुए सोनाक्षी ने लिखा, “रज्जो पांडे यानि मिसेज चुलबुल पांडे की ओर से आप सभी पतिव्रता और दबंग पत्नियों को करवा चौथ की शुभकामनाएं.”

प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित, दबंग 3 सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले सलमा खान, अरबाज खान और निखिल द्विवेदी द्वारा निर्मित है. फिल्म मे साउथ स्टार किच्छा सुदीप भी नज़र आएंगे. दबंग 3 20 दिसंबर 2019 को रिलीज होगी.
इसे भी पढ़े : –
- जोरदार धमाका रितिक और टाइगर की फिल्म वॉर ने बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड कमा डाले इतने करोड़
- Housefull 4 : अक्षय कुमार ने बताया ये पिक्चर क्यों असाधारण है
- कंगना की बहन रंगोली चंदेल का बड़ा बयान: अब मैं कंगना रनौत को एक्सपोज कर दूंगी