27.1 C
New Delhi
Monday, May 29, 2023
spot_img

Reliance Jio लेकर आया यूजर्स के लिए यह धांसू प्लान, Free में मिलेगा हाई-स्पीड डेटा! बस करना होगा ये काम

Reliance Jio: देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी Jio अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर काफी शानदार प्लान लॉन्च करती है। यही कारण है कि जिओ ने लोगों के बीच बड़ी पकड़ बना रखी है आज बाहर टेलीकॉम सेक्टर में नंबर वन कंपनी में शुमार है। jio के प्लान देखने जाएंगे तो आपको दूसरी टेलीकॉम कंपनियों से कई प्लान सस्ते भी मिलेंगे।

New WAP

Reliance JioBook Laptop Tesh update

इतना ही नहीं समय-समय पर जिओ की तरफ से बहुत से ऐसे अट्रैक्टिव प्लान भी निकाले जाते हैं जो कि लोगों को बहुत कम पैसे में काफी फायदा पहुंचाते हैं। आज हम एक ऐसे ही प्लान के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसका उपयोग आप इमरजेंसी में कर सकते हैं जैसे कि आपका डेटा खत्म हो गया है और आपको जरूरत है तो आप कहीं से भी डाटा बिना पैसे दिए पी ले सकते हैं।

New WAP

इमरजेंसी डेटा वाउचर

जिओ के प्लान का नाम ‘जियो इमरजेंसी डेटा वाउचर’ है जो कि उन लोगों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद है। जिनका काम करते वक्त अचानक डेटा खत्म हो गया हो। इतना ही नहीं यदि वह रिचार्ज करने में असमर्थ हो ऐसे में आप इस वाउचर का इस्तेमाल करते हुए कंपनी से हाई स्पीड डेटा उधार ले सकते हैं। अगर अब आपको इस इमरजेंसी डेटा वाउचर का फायदा लेना है तो आपको माय जिओ ऐप में जाना है।

Reliance JIo Emergency Data Voucher

यहां तक आने के बाद आपको इमरजेंसी डेटा वाउचर का ऑप्शन मिलेगा बस उसपर क्लिक करना है। फिर आपको यहा आकर एक्टिव नाउ पर जाना है। इसके बाद आपका काम हो जाएगा आपको 2GB डेटा मिल जाएगा। हालांकि इस प्लान का फायदा उठाकर आपको बाद में पैसे भी देना होगा। इसके लिए आपको 25 रूपए 2GB का देना होगा। यह प्रोसेस भी आपको माय जिओ में ही जाना है। वह पे का ऑप्शन मिलेगा वहा से भुगतान हो जाएगा।

DeepMeena
DeepMeena
मीडिया क्षेत्र में 5 सालों का अनुभव प्राप्त है। शुरुआती दौर में नवभारत न्यूज़ पेपर और लोकस्वामी न्यूज़ पेपर में कार्य किया। यहां से कंटेंट का नॉलेज लेने के बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कुछ समय तक रिपोर्टिंग की। रिपोर्टिंग का नॉलेज लेने के बाद खबर मध्यप्रदेश और घमासान डॉट कॉम में कंटेंट राइटिंग का काम किया। वहीं विगत 3 वर्षों से निरंतर viralsandesh.com के लिए कंटेंट राइटिंग का काम कर रहा हूं, जिसमें वायरल खबरें, लेटेस्ट खबरें, बॉलीवुड खबरें, स्पोर्ट्स खबरें, ऑटोमोबाइल खबरें, टेक्निकल खबरें आदि खबरों पर लिखने का कार्य कर रहा हूं

Related Articles

Stay Connected

340,719FansLike
3,667FollowersFollow
20FollowersFollow

Latest Articles