Social Media Influencers : पैसा डबल, फ्रॉड और नकली प्रोडक्ट्स का प्रमोशन सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स को पड़ेगा भारी, लगेगा भारी जुर्माना

Follow Us
Share on

Social Media Influencers : आज के दौर में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स के बारे में काफी कुछ सुनने को मिलता है। फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग रहती हैं। एक्टर और क्रिकेटरों की तरह यह भी अपने प्रशंसकों को इनफ्लुएंस करते हैं। कई ब्रांड्स का प्रमोशन करते हैं। बदले में इनफ्लुएंस को मोटी कमाई होती है। अक्सर कमाई के चक्कर में या जाने अनजाने में इनफ्लुएंसर्स नकली प्रोडक्ट्स का भी प्रमोशन करते हैं।

New WAP

मुंबई से एक खबर सामने आई है, जिसमें सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ने फर्जी निवेश योजना को प्रमोट किया। कहा की सिर्फ 30 से 35 मिनट में पैसे दोगुना हो जाएंगे। Crypto_Anaisha नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से यह ठगी चल रहा था। 999 रुपये की योजना का प्रोमोशन कई इंफ्लूएंसर्स ने किया।

यह भी पढ़ें : बिना मोबाइल इंटरनेट के भी चलेगा Whatsapp, इस जबरदस्त Trick से होगा काम

पैसा दुगुना करने पर फंसे Social Media Influencers

इस केस में मुख्य आरोपी का नाम मोहम्मद हमजा झाकी अनवर है। इसके साथ ही पुलिस ने क्रिप्टो स्कीम का प्रचार करने के लिए तीन इंफ्लूएंसर्स अंकिता भगत, मानसी सुरावसे और अक्षय अथरे को आरोपी बनाया है। इंस्टाग्राम हैंडल पर इनके लाखों फॉलवोर्स हैं। इनकी बातों में कई लोग झांसे में आए और फर्जीवाड़ा का शिकार बने।

New WAP

इंफ्लूएंसर्स के लिए नियम

यदि आप सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं तो ऐसी भ्रामक प्रमोशन करने पर मोटा जुर्माना लग सकता है। इसके साथ ही कई वर्षों तक प्रमोशन नहीं कर सकेंगे। सरकार ने इसी साल इनफ्लुएंसर्स और सेलिब्रिटीज के लिए कुछ गाइडलाइंस जारी किए हैं। इसमें कहा गया कि इनफ्लुएंसर्स को किसी प्रकार के प्रमोशन और ऐड नहीं करने चाहिए।

यह भी पढ़ें : मार्केट में आया ये गजब का एसी, गले-कमर में टांगकर कहीं भी ले जा सकते हैं, मिलेगी शिमला जैसी ठंडक

ऐसा किया तो होगा 50 लाख तक फाइन

कंज्यूमर प्रोटेक्शन कानून के तहत “Endorsements Know-hows!” जारी गाइडलांस में कहा गया कि सेलिब्रिटीज या इंफ्लूएंसर्स किसी सामान का प्रोमोशन करते दौरान लोगों को गुमराह नहीं करें। यदि ऐसा कोई करता है तो 10 लाख से 50 लाख रुपए तक का फाइन लगाया जा सकता है। इसके साथ ही 1 से 3 साल तक एड पर प्रतिबंध लग सकता है।


Share on