WhatsApp Feature Update : बिना मोबाइल इंटरनेट के भी चलेगा Whatsapp, इस जबरदस्त Trick से होगा काम

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

WhatsApp Feature Update

WhatsApp Feature Update : व्हाट्सएप बेहद ही लोकप्रिय सोशल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। इंडिया में इसका इस्तेमाल करोड़ों लोग करते हैं। यहां से लोग आसानी से वीडियो कॉलिंग, वॉइस कॉलिंग और चैटिंग करते हैं। व्हाट्सएप यूजर्स को कई फैसिलिटीज देता है। जब इंटरनेट का कनेक्शन नहीं रहता है तो व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। बगैर इंटरनेट के यह बेकार है। परंतु एक ऐसा उपाय है, जिससे आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी व्हाट्सएप यूज कर सकते हैं।

New WAP

बिना इंटरनेट के यूज करें Whatsapp

बगैर इंटरनेट के आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं। बस कुछ प्रक्रिया को आपको फॉलो करना है। किसी थर्ड पार्टी एप्स से मदद लेने की भी जरूरत नहीं है। यदि आप व्हाट्सएप वेब वर्जन यूज करते हैं, तो बगैर इंटरनेट के इसे उपयोग कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : वॉट्सऐप पर चैट करने के लिए नंबर सेव करने की झंझट हुई ख़त्म, जानें कैसे काम करेगा नया फीचर

यह फैसिलिटी खुद वॉट्सएप प्रोवाइड कराता है। मल्टी-डिवाइस सपोर्ट के साथ ही एक दफा कनेक्ट होने के ऊपर अपने टैबलेट, डेस्कटॉप या लैपटॉप पर वॉट्सएप यूज कर सकते हैं। यदि फोन में इंटरनेट कनेक्शन नहीं है तो वॉट्एसप का यूज किया जा सकेगा। यह फीचर मल्टी-डिवाइस पर बहुत उपयोगी है और हर परिस्थिति में चल सकेगा।

New WAP

WhatsApp Feature Update

 

View this post on Instagram

 

A post shared by WhatsApp (@whatsapp)

बताते चलें इसी साल वॉट्सएप ने कई फीचर्स एड किए हैं। जिसने लोगों का काम आसान किया है। यदि आप नए फीचर्स का अनुभव लेना चाहते हैं तो आपको वॉट्सएप एप्लीकेशन को अपडेट करना होगा। फिर नए फीचर्स आएंगे।

google news follow button