IAS Sisters Success Story : टीना-रिया डाबी के अलावा यूपीएससी में बहनों की इन जोड़ियों ने सफलता हासिल कर बढ़ाया परिवार का मान

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

IAS Sisters Success Story

IAS Sisters Success Story : देश में हर वर्ष लाखों कैंडिडेट्स यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा में शामिल होते हैं। इसमें कामयाबी पाकर आईएएस और आईपीएस अधिकारी बनने का सपना कुछ का ही पूरा होता है। दूसरी ओर यूपीएससी परीक्षा में महिला अभ्यर्थी भी अपनी प्रतिभा साबित कर शीर्ष रैंक प्राप्त करने में पुरुष उम्मीदवारों को पीछे छोड़ रही है।

New WAP

कई बार परिवार की दो-दो बेटियों ने यूपीएससी की तैयारी में सफलता हासिल की और टॉप रैंक में जगह बनाने में कामयाब रही। इस आर्टिकल में आपको देश की ऐसी बहनों की जोड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने यूपीएससी में सफलता हासिल करके परिवार का मान सम्मान बढ़ाया।

टीना-रिया डाबी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tina Dabi (@dabi_tina)

दिल्ली की टीना डाबी और रिया डाबी से देश के अधिकतर लोग परिचित हैं। टीना ने वर्ष 2016 में यूपीएससी सीएसई में शीर्ष रैंक हासिल कर देश भर में सुर्खियां बटोरीं। बड़ी बहन के ही नक्शे कदम पर चल कर उनकी छोटी बहन रिया ने आईएएस अधिकारी बनने का सपना पूरा किया, उन्हें साल 2020 में ऑल इंडिया 15वीं रैंक मिली।

यह भी पढ़ें : खूबसूरती के मामले में IAS Tina Dabi को भी पीछे छोड़ती है IAS Athar Aamir Khan की होने वाली दुल्हनियां, देखें सुंदर तस्वीरें

New WAP

सृष्टि और सिमरन

IAS srishti and simran

यूपी की आगरा की रहने वाली दोनों बहनों ने यूपीएससी सीएसई पास करके अपने सफलता के झंडे गाड़ दिए। सिमरन और सृष्टि ने यूपीएससी 2020 में एक साथ कामयाबी पाई और सुर्खियां बटोर लीं‌। सिमरन को देशभर में 474 अंक वही सृष्टि को 373वां रैंक मिला। दोनों बहनों ने एक साथ अपनी पढ़ाई शुरू की थी, दोनों को आईएफएससी कैडर में तैनाती हुई है।

वैशाली जैन और अंकिता जैन त्यागी

IAS ankita and vaishali jain

दिल्ली की दोनों बहनों ने यूपीएससी 2020 में एक साथ कामयाबी हासिल कर धूम मचा दी थी। एक साथ दोनों बनाना तैयारी शुरू की और एक ही साथ दोनों आईएएस अधिकारी बन गई। अंकिता त्यागी ने ऑल इंडिया तीसरा रैंक और वैशाली ने 21वीं रैंक हासिल कर अपने परिवार का मान सम्मान बढ़ाया। अंकिता के हमसफर आईपीएस अधिकारी अभिनव त्यागी ने उनके प्रिपरेशन के दौरान काफी मदद की थी।

यह भी पढ़ें : बचपन की टीचर से मिलने पहुंचे IAS-IPS, बदले में मिला ये उपहार, दिल छू रहा वीडियो

अंजली मीना और अनामिका मीना

IAS anamika and anjali meena

अंजलि और अनामिका मीना राजस्थान के सिकराय के खेड़ीरामला गांव की निवासी हैं। दोनों बहनों ने एक साथ यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू की और साल 2019 में यूपीएससी में सफलता अर्जित कर चर्चा बटोरीं। अनामिका मीना ने ऑल इंडिया 116वीं और अंजली मीना ने ऑल इंडिया 494वीं रैंक प्राप्त की थी।

google news follow button

Leave a Comment