33.4 C
New Delhi
Saturday, May 27, 2023
spot_img

बचपन की टीचर से मिलने पहुंचे IAS-IPS, बदले में मिला ये उपहार, दिल छू रहा वीडियो

Old Students Return To School: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि आईएएस-आईपीएस अधिकारी अपनी बचपन की टीचर से छड़ी के माध्यम से मार खाते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि टीचर हर मनुष्य की जिंदगी में वाह गुरु होता है जो उसे जिंदगी में आगे बढ़ने की राह दिखाता है गुरु ही अपने शिष्यों को लक्ष्य प्राप्त करने का ज्ञान देता है।

New WAP

एक अच्छा गुरु हमेशा अपने शिष्यों को सही राह पर चलने की जानकारी देता है, जो आगे चलकर उन्हें जीवन में काफी तरक्की प्राप्त करवाता है कुछ ऐसा ही नजर आए वीडियो के माध्यम से भी देखने को मिल रहा है जिसमें बचपन में जिस टीचर के हाथों मार खाकर पढ़ाई की वह बड़े होकर IAS और IPS अधिकारी बन गए हैं। ऐसे में वह अपनी टीचर से मिलने के लिए पहुंचे।

वायरल हो रहा वीडियो tamilnadu_media नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बचपन में जिस टीचर के हाथ मार खाकर आज यह आईएएस और आईपीएस अधिकारी बने हैं। ऐसे में वह अपनी टीचर से मिलने के लिए पहुंचे और उनसे बचपन की तरह हाथों में छड़ी मारने की गुहार करते हुए नजर आए।

New WAP

इतना ही नहीं जैसे ही बुजुर्ग टीचर अपने शिष्यों को मारती हुई नजर आई फॉरेन ही यह शिष्य महिला टीचर के पैर में दंडवत करते हुए नजर आए यह वीडियो लोगों का दिल चुप रहा है। आपको बता दें कि छात्र सफल होने के बाद अपने टीचर को कभी नहीं भूलते हैं। ऐसे कई वीडियो पहले भी सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए चर्चाओं का विषय बने हैं। वायरल वीडियो दो लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

DeepMeena
DeepMeena
मीडिया क्षेत्र में 5 सालों का अनुभव प्राप्त है। शुरुआती दौर में नवभारत न्यूज़ पेपर और लोकस्वामी न्यूज़ पेपर में कार्य किया। यहां से कंटेंट का नॉलेज लेने के बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कुछ समय तक रिपोर्टिंग की। रिपोर्टिंग का नॉलेज लेने के बाद खबर मध्यप्रदेश और घमासान डॉट कॉम में कंटेंट राइटिंग का काम किया। वहीं विगत 3 वर्षों से निरंतर viralsandesh.com के लिए कंटेंट राइटिंग का काम कर रहा हूं, जिसमें वायरल खबरें, लेटेस्ट खबरें, बॉलीवुड खबरें, स्पोर्ट्स खबरें, ऑटोमोबाइल खबरें, टेक्निकल खबरें आदि खबरों पर लिखने का कार्य कर रहा हूं

Related Articles

Stay Connected

340,719FansLike
3,667FollowersFollow
20FollowersFollow

Latest Articles