2000 Notes Exchange : 2000 का नोट बदलवाने RBI काउंटर पहुंचे लोग, पूछताछ करने पर ठनका EOW टीम का दिमाग, जानिए पूरा मामला

Photo of author

By Tejasvini Sukla

2000 Notes Exchange

2000 Notes Exchange : 2000 का नोट जब से बंद हुआ है तब से लोग इसे बदलवाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं और बैंकों में पहुंच रहे हैं। आरबीआई के काउंटर पर लोग ₹2000 का नोट बदलवाने गए थे अचानक से उनसे EOW की टीम पूछताछ करने लगी।

New WAP

यह मामला उड़ीसा के भुवनेश्वर से सामने आया है। यहां पर लोग ₹2000 का नोट बदलवाने के लिए लाइन में लगे थे तभी अचानक से आई EOW के टीम वहां पर आ गई। जानकारी मिली थी कि यह लोग दूसरों का नोट बदलने के लिए लाइन में लगे हैं और उनके बदले उन्हें कुछ पैसे दिए जाते हैं।

2000 Notes Exchange के लिए आए थे लोग

उसके बाद ओडिशा पुलिस की EOW की टीम ने आरबीआई बैंक काउंटर पर लाइन में लगे लोगों से पूछता है शुरू कर दिया। टीम लगातार जानना चाहती थी कि यह लोग अपना पैसा बदल रहे हैं या किसी और का।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बुधवार को कुछ लोग दूसरों के ₹2000 के नोट बदलने के लिए आरबीआई में आए थे। EOW की टीम अचानक से वहां आ गई और खुलासा हुआ कि दूसरों का नोट बदलते हैं तो उन्हें ₹20000 बदलने के लिए ₹300 मिलते हैं।

New WAP

यह भी पढ़ें : नवंबर के महीने में बैंकों में होने वाली है लंबी छुट्टियां,फटाफट निपटा लें जरूरी काम,देखें लिस्ट

EOW की टीम ने दिया जानकारी

इस मामले की जांच करने वाले अधिकारियों ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि कुछ लोग दूसरे का नोट बदलवाने के लिए आए हैं। वह लोग आरबीआई के काउंटर पर लाइन में लगे हैं और सूचना मिलने के बाद उनकी टीम काउंटर पर पहुंची और नोट बदलवाने वालों का आधार कार्ड चेक किया। उसके बाद उनके काम के बारे में भी पूछताछ किया गया।

google news follow button