IT Raid on Youtuber : यूपी में यूट्यूबर तस्लीम खान के घर पुलिस की दबिश, IT रेड में मिला 24 लाख नगद, चारों ओर मचा हड़कंप

Follow Us
Share on

IT Raid on Youtuber : यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर पैसा कमाने वाले एक व्यक्ति के घर पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार की। खबर के अनुसार, यूपी के बरेली के नवाबगंज इलाके के गांव मिलक पिछौड़ा में एक यूट्यूबर के घर पुलिस की दबिस पड़ी। इस दौरान पुलिस ने यूट्यूबर तस्लीम खान (Tasleem Khan) के घर से 24 लाख रुपए नगद में बरामद किए हैं। यूट्यूबर के यहां भारी मात्र में पैसा मिलने पर गांववाले आश्चर्यचकित हैं। तस्लीम पर इलीगल रूप से पैसा इकट्ठे करने के आरोप लगे हैं। हालांकि, उसकी फैमिली ने इस बात से मना किया है।

New WAP

IT Raid on Youtuber का क्या है मामला?

दरअसल, पुलिस को जैसे ही मालूम हुआ कि नवाबगंज के मिलक पिछौडा गांव निवासी तस्लीम पुत्र मौजम खां अवैध ढंग से रुपए कमा रहा है। इसी आमदनी से उसने आलीशान मकान बनाया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तस्लीम के मकान पर छापा मारा, जिसमें 24 लाख नगद रूपए बरामद हुए। हालांकि, इस घटनाक्रम पर तस्लीम के भाई फिरोज ने कहा कि कि वह शेयर मार्केट से जुड़े वीडियो बनाता है और इसी से होने वाली आमदनी पर इनकम टैक्स भी चुकाता है।

Tasleem Khan youtube channel

यह भी पढ़ें : Aamir Khan के घर ED की छापेमार कार्रवाई, नोटों की गड्डी देख फटी रह गई अधिकारियों की आंखें, पैसे गिनने के लिए मंगाई मशीन

New WAP

तस्लीम का यूट्यूब चैनल

बताते चलें कि तस्लीम के यूट्यूब पर अभी कुल 101 हजार सब्सक्राइबर्स हैं। तस्लीम ने साल 2017 में B.Tech की पढ़ाई के बाद यूट्यूब चैनल शुरू किया था। वो चैनल के जरिए लोगों को शेयर मार्केट से जुड़ी बात बताता है। उसका यूट्यूब चैनल TRADiNG hub 3.0 है।

तस्लीम ने दिया बयान

तस्लीम और उसके भाई फिरोज ने बताया कि, बीते साल उसने टोटल 1.20 करोड़ कमाए थे, जिसमें 40 लाख रुपए आयकर टैक्स भरा था। वहीं पुलिस को हाथ लगे 24 लाख रुपए नगद को लेकर तस्लीम ने बताया कि 6 महीने पूर्व उसकी शादी हुई, जिसमें 10 लाख कैश मिले थे। इसके साथ ही उसने बैंक से 9 लाख रुपए निकाले थे। इस मामले पर घरवालों ने कहा कि हम कोई भी अवैध काम नहीं कर रहे हैं। हम यूट्यूब चैनल को चला रहे हैं, जिससे हमें तगड़ी कमाई होती है


Share on