जब अभिनेत्री ने शर्मिला टैगोर को परिचय “सैफ को थप्पड़ मारने वाली लड़की” के रूप में दिया, ऐसा था Saif Ali Khan का रिएक्शन

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Actress Slapped Saif Ali Khan

Actress Slapped Saif Ali Khan : बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म “दिल चाहता है” दोस्ती की अहमियत को परिभाषित करती है। साल 2001 में रिलीज हुई इस फिल्म में अक्षय खन्ना, सैफ अली खान और आमिर खान मुख्य किरदार में थे। फिल्म की कहानी उनकी मित्रता के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म को कई अवार्ड मिले और जब यह रिलीज हुई तब इसने बंपर कमाई की। यह आपने डायलॉग और गाने को लेकर आज भी प्रसिद्ध है।

New WAP

इस फिल्म में अक्षय, सैफ, आमिर के अलावा प्रीति जिंटा, डिंपल कपाड़िया और सोनाली कुलकर्णी थीं। इसके अलावा सुचित्रा पिल्लई ने छोटी सी भूमिका निभाई थी। उन्होंने सैफ अली खान की प्रेमिका प्रिया का रोल अदा किया था। आज जो कहानी हम बता रहे हैं वह सुचित्रा और सैफ एवं अभिनेत्री शर्मिला टैगोर से जुड़ा हुआ है।

यह भी पढ़ें : 4 बच्चों के अब्बा Saif Ali Khan पर आया 20 साल छोटी अभिनेत्री का दिल, बनने को तैयार है नवाब की तीसरी पत्नी

सुचित्रा ने जड़ें थे Saif Ali Khan को थप्पड़

खुद सुचित्रा पिल्लई ने इस बात का खुलासा मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में किया था। उन्होंने बताया कि जब वह पहली दफा सैफ अली खान की मां अभिनेत्री शर्मिला टैगोर से मुलाकात की, तो उन्होंने अपना इंट्रोडक्शन सैफ को मूवी में थप्पड़ मारने वाली लड़की के तौर पर दिया था।

सुचित्रा ने जब हुआ उनकी मां से मिली तो उन्होंने कहा कि यह मैम मुझे आशा है कि आपको स्मरण होगा कि मैं सुचित्रा हूं। ‘दिल चाहता है’ में जिसने सैफ को थप्‍पड़ लगाया था। इस पर उन्‍होंने रिएक्ट किया कि, ‘हां, मुझे उम्मीद है कि यह बहुत जोर से मारा होगा।’ फिर हम दोनों जोर से मुस्कुराने लगे। मुझे आशा नहीं थी वह कुछ ऐसा बोलेंगी।

New WAP

उन्होंने आगे बताया कि वह इस दृश्य को करने से पूर्व बहुत घबरा गई थी। लिहाजा साहब ने उन्हें हौसला बढ़ाया और कहा कि अरे तुम आर्टिस्ट हो। उन्होंने किरदार निभाया मगर बाद थप्पड़ उत्साहित होने का वजह से जोड़ का पड़ा था।

google news follow button