Truck Driver Fine : ट्रक ड्राइविंग करते हुए शख्स गलती से पहुंच गया ऐसी जगह लग गया 82 लाख का जुर्माना, जाने पूरी खबर

Follow Us
Share on

Truck Driver Fine : कई बार ऐसा होता है कि सड़क पर गलत गाड़ी चलाने से या ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने से लोगों पर जुर्माना लग जाता है। ऐसा ही एक आदमी के साथ हुआ जो बेहद हैरान कर देने वाला बात था। नॉर्विच के रोजर वाट्स कारवां लेने के लिए डोरसेट जा रहे थे। इस दौरान वह रास्ता भटक गया और लंदन चले गए। 82 साल के इस व्यक्ति ने कई घंटे तक कोशिश किया जिसके बाद वह बाहर निकाल पाए।

New WAP

रास्ता भटकने के वजह से लग गया लाखों रुपए Truck Driver Fine

इस शख्स पर रास्ता भटकने के वजह से लाखों रुपए का जुर्माना लग गया। यह आदमी यह सोच-सोच के परेशान हो रहा था कि आखिर इसने ऐसा क्या कर दिया है कि इतना बड़ा जुर्माना लग गया। बाद में इसे पूरा माजरा समझ आया।

बता दे कि जब रोजर रास्ता भटक गए तो इस दौरान वह भूल गए की नव-विस्तारित अल्ट्रा लो एमिशन ज़ोन (ULEZ) में उनकी 2009 प्लेट की सीट एल्टिया कार पर भारी शुल्क लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं 70 की दशक से लंदन नहीं गया हूं। इसलिए मैं यहां पर खो गया था। मुझे यहां के बारे में जानकारी नहीं थी।

यह भी पढ़ें : पेड़ पौधों को अपने बच्चों की तरह प्यार करता है यह शख्स, बेटे की मौत की पूरी कहानी सुनकर नम हो जाएगी आँखे

New WAP

ULEZ में जाने क्या है यह बड़ा नियम

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में मेयर के द्वारा कहा गया कि “वायु प्रदूषण और जलवायु संकट अभी के समय में सबसे गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य और पर्यावरण यह खतरा है।” उन्होंने कहा कि ULEZ का विस्तार करना मेरे लिए बहुत कठिन था लेकिन यह सही था पुरानी कार वाले ड्राइवरों को प्रतिदिन जुर्माना देना पड़ता है और भुगतान नहीं किए जाने पर जुर्माना को बढ़ा दिया जाता है।


Share on