Parliament New Dress Code : नई संसद भवन में नई ड्रेस में दिखेंगे कर्मचारी, अब इस रंग का ड्रेस पहनेगे सभी कर्मचारी, बदल गया ड्रेस कोड

Follow Us
Share on

Parliament New Dress Code : देश में नया संसद भवन बनकर तैयार हो चुका है और अब नए संसद भवन में कर्मचारियों को नई पोशाक दी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पुराने संसद भवन से नई संसद भवन में प्रवेश गणेश चतुर्थी के दिन 19 सितंबर को विधिवत पूजा पाठ के साथ किया जाएगा। 18 सितंबर को पहले दिन पुराने संसद भवन में ही बैठक होगी। इस दिन पुराने संसद भवन के निर्माण से लेकर अब तक की सभी चर्चाएं की जाएगी।

New WAP

Parliament new dress code आया सामने

उसके बाद पूजा पाठ करके नई संसद भवन में प्रवेश किया जाएगा और दोनों सदनों की सांझ बैठक होगी। रिपोर्ट्स की माने तो नए संसद भवन में कर्मचारियों को नई पोशाक दिए जाएंगे जिसको NIFT के द्वारा डिजायन किया गया है। इसको 18 सितंबर को पहले दिन पुराने संसद भवन में ही बैठक किया जाएगा और सचिवालय के कर्मचारियों का बंद गला सूट को बदलकर अब मजेंटा या गहरे गुलाबी रंग का नेहरू जैकेट दिया जाएगा।

संसद भवन के टेबल ऑफिस आदि के स्टाफ के लिए यह ड्रेस बनाया गया है जो संसद में चेयर के सामने स्टाफ बैठता है वह भी यही पहनेगे। नई संसद भवन के साथ ही साथ ड्रेस को भी बदल दिया गया है।

दोनों सदनों के मार्शल की भी बदल जाएगी अब ड्रेस

बता दे कि दोनों सदनों के मार्शल की ड्रेस को बदल दी जाएगी। उनके साथ गहरी गुलाबी रंग के होंगे जिन पर कमल का फूल बना रहेगा और वह खाकी रंग की पेंट पहनेगे। बता दे कि दोनों सदनों के मार्शल की ड्रेस बदल दी जाएगी और वह मणिपुरी पगड़ी पहनेंगे। इसके साथ ही साथ संसद भवन की सुरक्षा कर्मचारियों की वेशभूषा में भी बदलाव किया जाएगा। अभी तक वह सफारी सूट पहना करते थे लेकिन अब उनको सैनिकों की तरह कैमफ्लेज ड्रेस दी जाएगी।

New WAP

Also Read : क्या आपको पता है कौन तय करता है ट्रेनों का स्पीड? क्या खाली ट्रैक देख कर लोको पायलट दौड़ा सकता है ट्रेन

इस बार 18 से 22 सितंबर तक चलेगा विशेष सत्र

मोदी सरकार की तरफ से 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाने का ऐलान किया गया है। सूत्रों की माने तो सरकार के द्वारा इस सत्र में एक देश एक चुनाव का बिल लाया जाएगा। वहीं सोनिया गांधी ने एक पत्र लिखकर कहा है कि बिना किसी चर्चा के विशेष सत्र का ऐलान कैसे किया गया।


Share on