Kritika Malik Pregnancy : 5 महीने में दो बार प्रेग्नेंट हुई अरमान मलिक की पत्नी कृतिका, सोशल मीडिया पर आई मीम की बाढ़

Photo of author

By Tejasvini Sukla

Kritika Malik Pregnancy

Kritika Malik Pregnancy : यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों की वजह से काफी ज्यादा सुर्खियों में छाए रहते हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर उन्हें ट्रोल भी किया जाता है और उनकी दोनों पत्नियों का नाम लेकर भी उन्हें काफी भला बुरा बोला जाता है। फिलहाल अरमान मलिक की दोनों पत्नियों एक साथ पर प्रेग्नेंट हो गई थी जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई।

New WAP

5 महीना बाद Kritika Malik pregnancy

अभी 5 महीने पहले ही कृतिका मलिक ने एक बेटे को जन्म दिया जिसका नाम जैद मलिक रखा गया। ऐसे में अब कृतिका मलिक के दूसरे प्रेगनेंसी की खबर भी सामने आ रही है जी हां कृतिका ने अपने ब्लॉग में बताया कि वह एक महीने की प्रेग्नेंट है और अगले साल अपने बच्चों को जन्म देंगी।

फिर से मां बनने वाली है कृतिका मलिक

ब्लॉक में कृतिका मालिक अपनी प्रेगनेंसी की खबर अरमान मलिक और पूरे परिवार के साथ मिलकर फैंस के साथ शेयर किया। इस पर पायल मलिक ने भी रिएक्शन दिया है और वह खुशी से झूमने लगी है। पायल मलिक का कहना है कि तू टेंशन ना ले मैं बच्चों को संभाल लूंगी। जानकारी के अनुसार कृतिका मलिक अभी 1 महीने से प्रेग्नेंट है और अगले साल में या जून के महीने में उनका बच्चा होगा

Also Read : Bollywood Celebrities Live Rented : बेशुमार संपत्ति और करोड़ों की फीस, फिर भी किराए के घर में रहने को मजबूर हैं ये सितारें, देखिए कौन है लिस्ट में

New WAP

 पांचवें बच्चे के वेलकम के लिए एक्साइटिड है अरमान मलिक

अरमान मलिक भी अपने पांचवें बच्चों के जन्म को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड है। वही बीच में अरमान मलिक ने अपने बच्चों का मुस्लिम नाम रखा जिसके वजह से उन्हें जमकर ट्रोल किया। उनके बचाव में उनकी दोनों पत्नियों उतर कर आई थी और दोनों पत्नियों का कहना था कि उनके पापा को जो नाम अच्छा लगेगा वह रखेंगे इसमें किसी को बोलने की जरूरत नहीं है।

google news follow button