Best Smartphone August 2023 : अगस्त में लांच हो रहे हैं OnePlus, Samsung, Motorola मोबाइल, कम बजट में मिलेगा शानदार कैमरा और बैटरी

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Best Smartphone August 2023

Best Smartphone August 2023 : मोबाइल लवर्स के लिए अगस्त का महीना काफी एक्साइटिंग होने जा रहा है। पिछले महीने की तरह ही अगस्त में भी कई धांसू स्मार्टफोन की एंट्री होने जा रही है। अगस्त 2023 में वैश्विक बाजार के साथ इंडिया में कई दमदार स्मार्टफोन पेश होने वाले हैं। इन अपकमिंग मोबाइल की सूची में वनप्लस, सैमसंग, रेडमी और मोटोरोला के अलावा कई और डिवाइस है। यदि आप नया मोबाइल खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो थोड़े दिन का इंतजार बेहद फायदे का सौदा साबित हो सकता है।

New WAP

वनप्लस के दो मोबाइल होंगे लांच

वनप्लस अगस्त में OnePlus Ace 2 Pro के साथ ही पहले फोल्डेबल मोबाइल OnePlus Open को पेश करने वाला है। कंपनी के दोनों ही अपकमिंग मोबाइल स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट पर वर्क करेंगे। बात ओएस की करें तो इन मोबाइल में कंपनी ऐंड्रॉयड 13 पर आधारित Coloros देने वाली है।

सैमसंग गैलेक्सी F34 5G

सैमसंग के इस मोबाइल का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। इस मोबाइल में 6000mAh की बैटरी है। मोबाइल में 120Hz का रिफ्रेश रेट और 6000mAh की धांसू बैटरी मिलती है।। मोबाइल का कैमरा 150 मेगापिक्सल का है। फ्लिपकार्ट पर इस अपकमिंग मोबाइल की माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है। जल्दी इसके लांच की तारीख के बारे में जानकारी सामने आएगी।

मोटोरोला G14

मोटोरोला G श्रृंखला का यह मोबाइल इंडिया में 1 अगस्त को लांच होगा‌। मोबाइल में 6.5 इंच का फुल एचडी+डिस्प्ले मिलता है। पंच-होल डिजाइन का यह डिस्प्ले होगा। फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया है। मोबाइल Unisoc T616 प्रोसेसर पर वर्क करेगा। इस फोन की बैटरी 5000mAh है। इसके साथ ही कंपनी इस मोबाइल में डॉल्बी ऐटमॉस और ड्यूल स्पीकर सिस्टम दे रही है।

New WAP

यह भी पढ़ें : लॉन्च से पहले ही iPhone 15 मॉडल्स की कीमतों के बारे में हुआ खुलासा, कीमत जान रह जाएंगे दंग

रेडमी 12 5G

भारत में रेडमी 12 5G एवं शाओमी Mix फोल्ड 3 रेडमी को 1 अगस्त को लांच किया जाएगा। फोन चाइना में पेश हुए रेडमी नोट 12r का रीब्रैंडेड वेरिएंट है। कंपनी ने मैन कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया है। इसके साथ ही इस मोबाइल में स्नैपड्रैगन 5 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है। इस मोबाइल का डिस्प्ले 6.79 इंच का है। वहीं, शाओमी का फोल्डेबल मोबाइल Mix Fold 3 को अगस्त में लॉन्च करने का प्लान है। इस मोबाइल को Mix Fold 2 का सक्सेसर दिया गया है।

google news follow button