Gary Sobers on Virat Kohli : वन-डे से पहले वेस्टइंडीज के दिग्गज ने विराट कोहली को दे दी वार्निंग, रिकॉर्ड को लेकर दी जरुरी सलाह

Follow Us
Share on

Gary Sobers on Virat Kohli : टीम इंडिया के स्टाइलिश बल्लेबाज विराट कोहली के नाम कई शानदार रिकॉर्ड दर्ज हैं। भारतीय टीम के रन मशीन कहे जाने वाले विराट ने हाल ही में 76 वां अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया है। विराट सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने के मामले में ऑस्ट्रेलियाई रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ चुके। विराट से आगे केवल मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं। तेंदुलकर ने अपने करियर में 100 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा है। विराट ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध दूसरे टेस्ट मैच में 140 रन बनाए थे, जो उनका टेस्ट फॉर्मेट का 29 वां शतक है।

New WAP

गैरी सोबर्स की विराट कोहली को चेतावनी

34 साल के विराट कोहली फिलहाल एक दिवसीय क्रिकेट में सबसे अधिक बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने वनडे फॉर्मेट में 12898 रन बनाए हैं। कई बड़े रिकॉर्ड बना चुके कोहली को वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर गैरी सोबर्स ने उन्हें भविष्य को लेकर चेतावनी दी। सोबर्स आश्वस्त नहीं है कि विराट करियर के आखिर तक तमाम बड़े बल्लेबाजी रिकॉर्ड को अपने नाम करेंगे।

सोबर्स ने मीडिया को कहा है कि मैं ऐसा नहीं कहूंगा क्योंकि गेम कभी-कभी काफी फनी हो सकता है। आपके पास कुछ ऐसे बॉलर हो सकते हैं जो शानदार हों। ऐसे खिलाड़ी जो अगली दफा गेंद के साथ कुछ ऐसा करते हैं जिनके बारे में आप सोचते तक नहीं है। आप अमूमन इस तरह के खिलाड़ियों के साथ खेले हैं और अगर आप बहुत अच्छे हैं तो अंततः आप आगे बढ़ेंगे।

यह भी पढ़ें : जब लाइव मैच में रोहित शर्मा ने चहल पर चलाए लात-घुसें, वीडियो वायरल होने पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया

New WAP

सोबर्स ने विराट कोहली को बेहतरीन खिलाड़ी बताया। उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि वह एक शानदार खिलाड़ी है। इसके पास सही नजरिया और रवैया है और वह काफी अच्छा खेलता है। उन्होंने जिस हिसाब से रन बनाए हैं, उससे मैं हैरान नहीं हूं।

बता दें कि विराट कोहली कैरिबियाई टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में टीम इंडिया का हिस्सा है। विराट की पहले वनडे मैच में बल्लेबाजी नहीं आई और उन्होंने दूसरे मुकाबले में आराम ले लिया। यह सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है, ऐसे में 1 अगस्त को निर्णायक मैच खेला जाएगा।


Share on