Oneplus Realme Discontinue : भारत से वनप्लस और Realme की होगी छुट्टी, सामने आई बड़ी वजह ग्राहकों की बढ़ी परेशानियां

Follow Us
Share on

Oneplus Realme Discontinue : भारत में सस्ते स्मार्ट टीवी खरीदने वालों के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। बता दे की वनप्लस और रियलमी जैसे दो बड़े स्मार्ट टीवी ब्रांड भारत से निकलने की योजना बना रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दोनों ही स्मार्ट टीवी कंपनियों के द्वारा प्रोडक्शन को बंद किया जाएगा।

New WAP

इसके साथ ही स्मार्ट टीवी की बिक्री पर भी रोक लगा दिया गया है और ऐसे में रियलमी और वनप्लस के भारत में स्मार्ट टीवी बनाने को लेकर कारोबार बंद करने वाले हैं। हालांकि स्मार्टफोन का बिजनेस कंपनी के तरफ से जारी रखा जाएगा।

जानिए क्यों Oneplus Realme Discontinue हो रहे

आपको बता दे कि अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि आखिर वनप्लस और रियलमी ने स्मार्ट टीवी बिजनेस को बंद करने का फैसला क्यों लिया है। आपको बता दे कि दोनों कंपनियों में स्मार्ट टीवी की ब्रांडिंग और सेल्स में भारी निवेश किया है।

वनप्लस के तरफ से भारत में अफॉर्डेबल स्मार्ट टीवी को पेश किया जा रहा है और साल 2020 में वनप्लस पहले टीवी को भारत में लॉन्च। प्रीमियम स्मार्ट टीवी कैटेगरी में वनप्लस ने इस साल फरवरी में एंट्री मारी थी जबकि अपनी अफॉर्डेबल स्मार्ट टीवी कैटेगरी में बड़ा हिस्सेदारी भी रखती थी।

New WAP

कहां जा रहा है कि वनप्लस और रियलमी दोनों ब्रांड को श्यओमी के द्वारा जोरदार टक्कर दी जा रही है। इंटरनेशनल डाटा कॉरपोरेशन के रिपोर्ट के अनुसार साल 2023 के छमाही में 4.5 मिलियन टेलीविजन का शिपमेंट हुआ था। पिछले साल के मुकाबले में 8% का बढ़ोतरी दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें : व्हाट्सएप में आया अबतक का सबसे जरूरी फीचर्स, यूजर्स की हुई मौज, जानिए क्या है यह फीचर

अभी के समय में भारत में 32 इंच और 43 इंच के टीवी का डिमांड देखने को मिल रहा है और इनका अकेले मार्केट शेयर 71% है। पिछले 1 साल में 55 इंच स्मार्ट टीवी का डिमांड बढ़ गया है जिसमें 9 % में 12% का इजाफा हुआ है।


Share on