Kamran Akmal Criticized Pakistan : कप्तान बाबर आजम के चाचा ने दी पाकिस्तान टीम को बद्दुआ, बोले- टीम अगले चारों मैच हार जाए तो….

Follow Us
Share on

Kamran Akmal Criticized Pakistan : वर्ल्ड कप 2023 में 3 मैच आने के बाद पाकिस्तानी टीम की काफी ट्रोलिंग हो रही है। ऐसी भेजें कप्तान बाबर आजम के चाचा और टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने कहा है, कि अगले कुछ मैच अगर टीम हार जाए तो भी पाकिस्तान की क्रिकेट काफी अच्छी होगी।इसके पीछे का कारण भी उन्होंने बताया है।

New WAP

इस समय पाकिस्तानी टीम की सबसे ज्यादा आलोचना अफगानिस्तान के टीम से 8 विकेट से हारने की वजह से हो रही है। कामरान अकमल ने कहा कि” अगर पाकिस्तान की क्रिकेट को बेहतर करना है तो टीम को अगले भी मैच को न जीते और टॉप 4 में न पहुंचे। इस पर एंकर ने कहा कि आप पाकिस्तान को जीते हुए नहीं देखना चाहते हैं क्या?

आखिर क्यों Kamran Akmal Criticized Pakistan

उन्होंने कहा कि मैं जीते हुए देखना चाहता हूं लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट की बेहतरीन के लिए यही होगा की टीम आगे हरे और आगे बदलाव किया जाए क्योंकि जीतने पर भी टीम का वही हाल होगा। कामरान अकमल ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के कई क्रिकेटरों ने भी कहा है की टीम की कप्तानी बाबर आजम को हटा देना चाहिए।

उन्हें एक निडर बल्लेबाज के रूप में खिला देना चाहिए । इसके अलावा पूर्व क्रिकेटरों का कहना है कि सपोर्ट स्टाफ में कुछ बदलाव करना चाहिए। शोएब अख्तर ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में बदलाव करने की जरूरत है वह खुद अध्यक्ष बनने के लिए तैयार है।

New WAP

यह अभी पढ़ें : वर्ल्ड कप के दौरान बाबर आजम ने मोहम्मद नबी के साथ की ऐसी हरकत, भड़क गए लोग, बोले-यह तो बिल्कुल…

पाकिस्तान क्रिकेट टीम नेपाल 2023 वर्ल्ड कप में अच्छा शुरूआत किया था लेकिन टीम बाद में काफी बड़ा खेलने लगी। भारत के खिलाफ पुणे करारी हार मिले उसके बाद अफगानिस्तान की टीम ने भी उन्हें बुरी तरह से हरा दिया।


Share on