Whatsapp Hide Locked Chats : व्हाट्सएप में आया अबतक का सबसे जरूरी फीचर्स, यूजर्स की हुई मौज, जानिए क्या है यह फीचर

Follow Us
Share on

Whatsapp Hide Locked Chats : आज के समय में व्हाट्सएप सबसे पसंदीदा चैटिंग ऐप बन गया है और कई तरह के नए फीचर लेकर सामने आया है। इस फीचर की मदद से यूजर लॉक चैट्स को हाइड चैट को छिपा पाएंगे और व्हाट्सएप के नए फीचर की जानकारी WABetalnfo के द्वारा दी गई है। हाल ही में इसके बारे में जानकारी सामने आई है।

New WAP

कैसे काम करेगा Whatsapp Hide Locked Chats

सामने आई जानकारी के अनुसार Whatsapp एक सीक्रेट कोड क्रिएशन फीचर पर काम कर रहा है और इसकी मदद से यूजर अपने प्रोटेक्ट चैट फोल्डर को पासवर्ड से लॉक कर सकेगा। बताया गया था कि यह फीचर व्हाट्सएप से लिंक यूजर के दूसरे डिवाइस पर काम करेगा और इसी से जुड़ा एक बड़ा अपडेट भी सामने आया है।

WABetalnfo ने स्क्रीनशॉट शेयर करके दी जानकारी

बीटा इन्फो ने फोटो शेयर कर व्हाट्सएप के एक नए फीचर के बारे में भी जानकारी दी गई है और इस लेटेस्ट फीचर की मदद से उसे चैट लिस्ट में लॉक चैट को हाइड कर पाएंगे।

WABetalnfo के द्वारा इस नए फीचर का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है। इसमें आपको एक नया ऑप्शन भी मिलेगा और ऑप्शन यूजर को बेहतर ढंग से लॉक किए गए चैट्स को हाइड करने की सुविधा देगा। अभी की बात अगर करें तो लॉक छत की लिस्ट में एक्सेस करने की एंट्री पॉइंट चैट लिस्ट में दिखता है।

New WAP

यह भी पढ़ें : अब सभी के पास होगा iPhone फ़ोन, एप्पल लेकर आया है दिवाली ऑफर जिसमे मिलेगा जबरदस्त डिस्काउंट

यह नया फीचर यूजर की इसी टेंशन को दूर करने का काम करेगा। इसकी मदद से यूजर लॉक केंद्र की एंट्री पॉइंट को हटा देंगे और इसे केवल सर्च बार में सीक्रेट कोड डालकर एक्सेस कर सकेंगे। यह नया फीचर यूजर्स के प्राइवेसी के लिए काफी अच्छा है।


Share on