जख्मी 6 साल के बच्चे के लिए मसीहा बने सोनू सूद, समय रहते मिली मदद से बची जिंदगी

Follow Us
Share on

लॉकडाउन में गरीबों और मजदूरों की मदद कर उनके भगवान बने सोनू सूद ने एक बार फिर सराहनीय कार्य किया है। पिछले कई महीनों से सोनू सूद भिन्न-भिन्न तरीकों से लोगों की मदद करते आ रहे हैं। कभी किसी को आर्थिक मदद कर रहे हैं, कभी किसी का इलाज करवा रहे हैं या उनके बच्चों के स्कूल की फीस जमा कर रहे हैं। ऐसा ही एक मददगार पल फिर देखने में आया है जब सोनू ने 6 साल के एक बच्चे की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाएं। 6 साल का यह बच्चा खेलते हुए पहली मंजिल से नीचे गिर गया था।

New WAP

घटना उस समय हुई जब 6 साल का बच्चा पहली मंजिल की छत पर खेल रहा था और खेलते खेलते हैं वह नीचे गिर पड़ा। जैसी कि हर मध्यमवर्गीय परिवार की स्थिति होती है इस बालक के माता पिता के पास भी पैसों की तंगी थी। बालक के माता-पिता ने मदद के लिए सोनू सूद से गुहार लगाई। फिर क्या था सोनू सूद ने तुरंत मदद का हाथ आगे बढ़ाया और बच्चे का इलाज कराया। बालक अब पूर्ण रूप से स्वस्थ है और डॉक्टर्स की निगरानी में है उसका उपचार चल रहा है।

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने इस नेक काम का जिक्र किया और सोनू सूद को धन्यवाद कहते हुए लिखा कौन कहता है कि वह मसीहा नहीं है वह इकलौता मसीहा है। सोनू सूद सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और उन्होंने इसका जवाब भी दिया और लिखा जाको राखे साइयां मार सके ना कोई। सोनू सूद ने बालक का इलाज कर रहे हैं हॉस्पिटल दिनेश एंड रैंबो हॉस्पिटल का भी शुक्रिया अदा किया और कहा कि समय रहते त्वरित मदद करने के लिए शुक्रिया।

बीएमसी ने की थी शिकायत

कुछ दिनों पहले सोनू सूद को लेकर बीएमसी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उन्होंने रहवासी इमारत को होटल में तब्दील कर लिया है। जिसके जवाब में शिरडी साईं धाम पहुंचे सोनू सूद ने लिखा की वह साईं के दरबार में आए हैं और बाकी सब बातें छोटी हैं जिस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है।

New WAP

अपने द्वारा किए गए नेक कामों के सवाल पर सोनू सूद ने कहा कि भगवान के आशीर्वाद से उन्हें लोगों की सेवा करने का मौका मिला। मुझे गरीबों की सेवा करने के लिए किसी ने मजबूर नहीं किया था मुझे यह जिम्मेदारी भगवान ने सौंपी थी जिसे मैंने पूरा किया। सोनू सूद ने कहा कि आज भी वह इस जिम्मेदारी के रास्ते पर चल रहे हैं और चलते रहेंगे। आप सभी जानते हैं कि बीएमसी ने अभिनेता सोनू सूद और उनकी धर्मपत्नी के खिलाफ अवैध निर्माण के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है जिसकी जांच अभी चल रही है।


Share on