World Athletics Championship : विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में नीरज चोपड़ा ने लहराया तिरंगा, 40 सालों से तरसते भारत को दिलाया गोल्ड मेडल

Follow Us
Share on

World Athletics Championship : नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर से इतिहास रच दिया है जी हां हंगरी के बुडापेस्ट में चल रहे हैं वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। भारत के पुरुष टीम ने चैंपियनशिप में 4×400 मी के रिले दौड़ स्पर्धा में फाइनल में प्रवेश कर लिया है और भारतीय टीम ने पहली बार इस इवेंट में फाइनल में जगह बना दिया।

New WAP

मुहम्मद अनस याहिया, अमोज जैकब, मुहम्मद अजमल वरियाथोडी और राजेश रमेश की भारतीय चौकड़ी ने ये यादगार कामयाबी हासिल की। बता दे कि भारतीय टीम में 2 मिनट में 59.05 सेकंड का समय लेते हुए चार गुना 400 मी रिले दौड़ में एशियाई रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. पिछला रिकॉर्ड जापानी खिलाड़ियों के नाम से था और भारत टीम ने अमेरिका के बाद दूसरा स्थान हासिल करके फाइनल में अपनी जगह बना लिया।

World Athletics Championship में नीरज ने जीता गोल्ड

बता दे कि भारत को हिट वन में अमेरिका के रखा गया था जिसने टॉप में रहकर फाइनल क्वालीफाई कर लिया। अमेरिकी खिलाड़ियों भेज दो मिनट में 58.47 सेकंड कर रेस पूरा कर लिया।भारत ग्रेट ब्रिटेन और बोत्सवाना जैसे टीमों से रेस में आगे रहा, जौ काफी हैरतअंगेज प्रदर्शन था. हीट-2 से जमैका (2:59:82 सेकेंड), फ्रांस (3:00:05 सेकेंड) और इटली (3:00:14 सेकेंड) और नीदरलैंड (3:00:23 सेकेंड) ने फाइनल में जगह बनाई।

भारत के अनस याहिया के साथ शुरुआत की जो कि पहले स्थान के बाद छठा स्थान पर है इसके बाद अमोज जनब मिलेगी शानदार रनिंग से भारत को दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया।मुहम्मद अजमल वरियाथोडी और राजेश रमेश ने उस बहुमूल्य बढ़त को बरकरार रखा। राजेश ने तो एंकर लेग में यूएसए के जस्टिन रॉबिन्सन को भी क्षण भर के लिए पछाड़ दिया, जिससे स्टेडियम में मौजूद फैन्स आश्चर्यचकित रह गए।

New WAP

यह भी पढ़ें : क्रिकेटर शिखर धवन की पिता ने शर्ट की कालर पकड़ निकाली अकड़, वीडियो देख मच गई खलबली

नीरज चोपड़ा और रिले दौड़ का फाइनल आज

भारत के द्वारा अभी तक के एथलेटिक्स चैंपियनशिप में केवल दो पदक ही जीत गया था साल 2003 में अंजू बार्बी जार्ज में महिलाओं की लंबी खबरें काँस्य पदक जीता था। जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने पिछले साल अमेरिका के यूजिन में हुई चैंपियनशिप में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया था। इस बार विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के झोली में कुछ पदक आ सकता है और नीरज चोपड़ा डीपी मनु किशोर जीना मेंस जैवलिन थ्रो के फाइनल में चुनौती पेश करने वाले हैं।


Share on