Best Sedan Under 10 Lakh : 11 लाख की यह कार आते ही कर देगी Honda-Maruti की छुट्टी, फीचर्स और माइलेज भी है जबस्दस्त

Photo of author

By Jyoti Mishra

Best Sedan Under 10 Lakh

Best Sedan Under 10 Lakh : इंडियन मार्केट में माइलेज वाली कारों की हमेशा मांग बनी रहती है। लोग अच्छे डिजाइनर फीचर्स वाले कर के साथ बेहतरीन माइलेज वाली कर भी खोजते हैं। आपको अगर एक ही कार में यह सभी फीचर्स मिल जाए तो आपको कैसा लगेगा। कुछ ऐसी कर होती है जिसमें सेफ्टी तो मिलती है लेकिन इसकी माइलेज ज्यादा अच्छी नहीं होती।

New WAP

बता दे की बाजार में कुछ ऐसी कार भी मिल रही है जो माइलेज सेफ्टी और अन्य सभी मामलों में अच्छी होती है। आज हम आपको ऐसे ही कर के बारे में बता रहे हैं जो परफॉर्मेंस और माइलेज में काफी अच्छी होती है। साथी यह बाकी सभी कारों की छुट्टी कर देगी।

बेस्ट सेडान है Skoda Slavia

जी हां हम बात कर रहे हैं Skoda Slavia Car के जो इंडियन मार्केट में बेहद ज्यादा पसंद की जाती है। इसकी डायरेक्ट टक्कर सुजुकी ऑन होंडा सिटी से है। बता दे कि ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में इस फाइव स्टार रेटिंग दिया गया है।

जानिए Skoda Slavia की कीमत और फीचर्स

स्कोडा स्लाविया की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 11.39 लाख रुपये से 18.68 लाख रुपये के बीच है। इसे कपांत तीन वेरिएंट- एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल में पेश करती है।स्टाइल ट्रिम के साथ एनिवर्सरी एडिशन को पेश किया गया है। स्लाविया को आप कुल 5 रंगों में खरीद सकते हैं जिनमें क्रिस्टल ब्लू, टॉरनेडो रेड, कार्बन स्टील, ब्रिलियंट सिल्वर और कैंडी व्हाइट शामिल हैं। एनिवर्सरी एडिशन नए लावा ब्लू शेड के साथ आता है।

New WAP

यह भी पढ़ें : Thaar-Jimny से ज्यादा पसंद की जा रही 5-डोर वाली SUV, नए डिजाइंस और जबरदस्त फीचर्स कर रहे आकर्षित

जबरदस्त फीचर्स बना देंगे दीवाने

स्कोडा स्लाविया में 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 8-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सिंगल-पेन सनरूफ और वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटें मिलती हैं।सेडान के एनिवर्सरी एडिशन में 10-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है। सुरक्षा के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, आईएसओफिक्स चाइल्ड-सीट एंकरेज, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), हिल-होल्ड असिस्ट और एक रियर पार्किंग कैमरा मिलता है।

google news follow button