Force Gurkha 5 Door : Thaar-Jimny से ज्यादा पसंद की जा रही 5-डोर वाली SUV, नए डिजाइंस और जबरदस्त फीचर्स कर रहे आकर्षित

Follow Us
Share on

Force Gurkha 5 Door : कुछ सालों से भारत में ऑफ रोड एसयूवी के डिमांड तेजी से बढ़ रही है। भारत में ऑफ रोडिंग के लिए पसंद की जाने वाली SUV कारे बहुत ही काम है। लेकिन आज भी महिंद्रा थार का बोलबाला देखने को मिलता है और नए अवतार में लांच होने के बाद महिंद्रा थार की डिमांड और भी ज्यादा बढ़ गई है। ग्राहकों में थार का डिमांड इतना ज्यादा है कि लोग इसका इंतजार लंबे समय तक भी कर लेते हैं। वहीं दूसरी तरफ तर को टक्कर देने के लिए मारुति सुजुकी ने भी अपनी Jimny SUV को मार्केट में उतारा है।

New WAP

Thar-Jimny को पटखनी देगी Force Gurkha 5 Door

हालांकि एक एसयूवी ऐसी है जो डिजाइन हो या पावर या लुक्स या फीचर सभी मामले में थार को कड़ी टक्कर देती है, और वह SUV है फोर्स की Gorkha। फोर्स के द्वारा गोरख को 2020 में नए डिजाइन में लॉन्च किया गया था।यह अपनी साइज की वजह से पीछे रह गए और इसमें कुछ खास फीचर्स भी नहीं दिए गए थे।

लेकिन अब यह नए वर्जन में आ रही है जिसमें 5 डोर वर्जन लाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस बार यह बहुत ही लाजवाब फीचर्स के साथ आएगी जो कि ग्राहकों के द्वारा बेहद पसंद किया जाएगा।इसके सारे लाजबाब फीचर्स आपको दीवाने बनायेगे।

पहले से बड़ी होगी यह शानदार गुरखा SUV

फोर्स गुरखा 5-डोर अपने मौजूदा मॉडल से बड़ी होगी। 5-डोर वर्जन में लंबा व्हीलबेस दिया जाएगा, जिससे केबिन में स्पेस बढ़ेगा और बूटस्पेस में भी बढ़ोतरी होगी। जानकारी के मुताबिक, कंपनी 5-डोर मॉडल में मौजूदा 2.6-लीटर डीजल इंजन का इस्तेमाल करने वाली है जो अधिकतम 89 बीएचपी की पॉवर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 4X4 ड्राइव सिस्टम से जोड़ा गया है।

New WAP

Also Read: Rakshabandhan पर अपनी बहन को दें यह शानदार Car, 36kmpl माइलेज वाली कार मिल रही है सिर्फ 9000 में

गुरखा का नया मॉडल मौजूदा मॉडल के जैसे ही बॉक्सी डिजाइन में पेश किया जाएगा. इसके अलावा इस एसयूवी में पहले के जैसे ही एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट और 5 स्पोक अलाॅय व्हील्स मिलेंगे। कपंनी गुरखा 5-डोर को इस साल त्योहारों में लाॅन्च कर सकती है. लाॅन्च होने के बाद इसे महिंद्रा थार 5-डोर और मारुति सुजुकी जिम्नी से कड़ी टक्कर मिलेगी।


Share on