Maruti Grand Vitara : मारुती की इस कार ने चुराया सबका ग्राहकों का दिल, Kia Seltos से ज्यादा हो रही है बिक्री, 27000 आर्डर पेंडिंग

Photo of author

By Jyoti Mishra

Maruti Grand Vitara sales and waiting

Maruti Grand Vitara : वैसे तो मारुति सुजुकी की कई कारों का डिमांड बना रहता है क्योंकि काफी पुराने समय से लोग इस कंपनी के कार को खरीद रहे है। लेकिन अभी मारुति सुजुकी की एक ऐसी SUV लॉन्च हुई है जो काफी ज्यादा सेल होने वाली गाड़ी बन गई है। इसके लिए पेंडिंग ऑर्डर की लिस्ट काफी लंबी है और इस प्रीमियम SUV का नाम है ग्रैंड विटारा।

New WAP

अब इसकी डिमांड किया सेल्टोस, टोयोटा हाई राइडर, स्कोडा कुसाक, फॉक्सवैगन टाइगुन जैसे मॉडल से भी ज्यादा हो चुकी है। इस CAR का डिमांड काफी ज्यादा बना हुआ है और अभी तक इसके आर्डर पेंडिंग पड़े हुए हैं। अगस्त के महीने में इस कार्य का 27000 आर्डर पेंडिंग में है। 26 सप्ताह से इसके लिए वेटिंग लिस्ट चल रही है।

कितनी है Maruti Grand Vitara की कीमत

ग्रैंड विटारा की शुरुआती कीमत 10 लाख 70 हजार रुपए है। आप अगर 10 लख रुपए खर्च करके इस गाड़ी को खरीद रहे हैं तो आपको किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। क्योंकि 10 लाख के तुलना में इसमें काफी ज्यादा फीचर्स भरे हुए हैं।

यह फीचर्स बनाते है ग्रैंड विटारा को खास

मारुति ग्रैंड विटारा में आपको हाइब्रिड इंजन देखने को मिलेगा। हाइब्रिड इंजन में दो मोटर का इस्तेमाल हुआ है इसमें पहले पेट्रोल इंजन और जो किसी नॉर्मल फ्यूल वाली कर की तरह ही होता है। इसमें आपको दूसरा इलेक्ट्रिक व्हीकल वाला इंजन देखने को मिलेगा।

New WAP

इन दोनों का इस्तेमाल आप गाड़ी चलाने में कर सकते हैं। यह गाड़ी फ्यूल इंजन से चलती है तब इसके बैटरी को भी पावर मिलती है। फ्यूल इंजन से चलने के कारण इसकी बैटरी अपने आप चार्ज हो जाती है।

ग्रैंड विटारा में आपको आसानी से EV मोड मिलता है। यह CAR पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मोटर के जरिए चलती है। कर की बैट्री इलेक्ट्रिक मोटर को एनर्जी देती है और इलेक्ट्रिक मोटर व्हीकल को पावर सप्लाई करती है।

स्क्रीन पर मिलेगी टायर के हवा के बारे में पूरी जानकारी

अगर आपकी गाड़ी की हवा कम है तो आपको स्क्रीन पर इस बात की जानकारी मिल जाएगी। जी हाँ टायर का प्रेशर चेक करने के लिए इसमें फीचर लगा हुआ है। यदि किसी टायर में हवा कम हो जाएगी तो ऑटोमेटिक आपको जानकारी मिल जाएगी।

Also Read: क्या बच्चों के आधार कार्ड के लिए है कोई उम्र सीमा? कौन-कौन से डॉक्यूमेंट है जरुरी, देखे पूरी जानकारी

ग्रैंड विटारा में क्या मिलेंगे सेफ्टी फीचर्स

इस गाड़ी में वायरलेस चार्जिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वैलिडेटेड फ्रंट सीट्स, एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट और कनेक्ट कर टेक्नोलॉजी जैसे कई तरह के स्टैंडर्ड फीचर्स आपको मिलेंगे। वहीं दूसरी तरफ आपको स्पीड अलर्ट सीट बेल्ट पार्किंग सेंसर 360 डिग्री कैमरा सहित कई तरह के फीचर्स मिलने वाले हैं।

google news follow button