Maruti Jimny के लांच से घबराई महिंद्रा, जून माह के लिए दिया Mahindra Thar पर तगड़ा डिस्काउंट

Follow Us
Share on

Mahindra Thar June Discount : मारुति ने अपनी ऑफ रोड एसयूवी जिम्नी कुछ दिनों पहले ही लॉन्च की है जिसकी सीधी टक्कर महिंद्रा थार (Mahindra Thar) और फोर्स गुरखा (Force Gurkha) से होगी। हालांकि अभी तक महिंद्रा थार भारतीय ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर रही है। मारुति जिम्नी ऑफ रोड एसयूवी के सभी लेटेस्ट और बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च हुई है जोकि 5 डोर एसयूवी है। महिंद्रा थार के चाहने वाले काफी समय से इसके 5 डोर मॉडल के लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब मारुति जिम्नी के रूप में इसका एक विकल्प उन्हें मिल गया है।

New WAP

5 डोर मारुति जिम्नी (Maruti Jimny) के लॉन्च के साथ ही महिंद्रा थार (Mahindra Thar) की धड़कन बढ़ गई है। मारुति सुजुकी जिम्मी से महिंद्रा थार को तगड़ा कॉन्पिटिशन मिलने वाला है क्योकि इसे दर्शक पसंद भी कर रहे हैं। यही देखते हुए महिंद्रा कंपनी ने जून 2023 में महिंद्रा थार पर 65000 रुपए के डिस्काउंट की घोषणा कर दी है। 65000 रुपए में 40000 रुपये कैश डिस्काउंट वह 25000 रुपये एक्सचेंज बोनस डिस्काउंट है। कंपनी ने यह डिस्काउंट केवल 4 WD ऑटोमेटिक महिंद्रा थार के लिए ही घोषित किया है जबकि स्कॉर्पियो N और एसयूवी 700 पर अभी कोई ऑफर उपलब्ध नहीं है।

यह भी पढ़ें : बुक करने जा रहे है Maruti Jimny तो पहले जान ले इस मामले में Thar & Gorkha से काफी पीछे है यह SUV

किस मॉडल पर कितना डिस्काउंट

जून 2023 के डिस्काउंट ऑफर के साथ ही महिंद्रा कंपनी ने थार को एक नया बैच भी दिया है जिससे इस एसयूवी की पहचान काफी अलग हो गई है। कंपनी ने महिंद्रा थार के पिछले फेंडर पर रियर व्हील ड्राइव RWD का बैच लगाया है हालांकि कुछ समय पहले ही महिंद्रा थार RWD 50000 रुपये की कीमत बढ़ा चुकी है। ऐसे में यह साफ हो जाता है कि महिंद्रा ने बढ़ी हुई कीमतों को डिस्काउंट के रूप में वापस ले लिया है। नई बैच के साथ महिंद्रा थार 2 WD की शुरुआती शोरूम कीमत 11.49 लाख रुपये हो चुकी है। हालांकि महिंद्रा ने बेस मॉडल एएक्स-ओ डीजल और एल एक्स पैट्रोल ऑटोमेटिक वैरीअंट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।

New WAP

यह भी पढ़ें : शख्स ने मारुति 800 को जुगाड़ से बना दिया लग्जरी कार, वीडियो देख आंखों पर नहीं होगा यकीन

मारुति जिम्नी (Maruti Jimny) और महिंद्रा थार (Mahindra Thar) के वेटिंग पीरियड में कोई विशेष अंतर नहीं है लेकिन कुछ मॉडल्स में 16 से 18 महीने का इंतजार आपको करना पड़ सकता है। महिंद्रा थार 2 WD पेट्रोल पर 3 महीने की वेटिंग मिलती है तो वही 4 WD के पेट्रोल और डीजल वैरीअंट पर 3 महीने की वेटिंग मिल रही है। महिंद्रा थार के 2 WD डीजल वैरीअंट पर ग्राहकों को 16 से 18 महीने तक का इंतजार करना पड़ता है। मारुति जिम्नी के नए मॉडल को देखते हुए उम्मीद है कि महिंद्रा जल्द ही 5 डोर वाले थार की लॉन्चिंग करेगी।


Share on