Lalit Modi New Girlfriend : इस फेमस मॉडल से इश्क लड़ा रहे हैं Sushmita Sen के EX-बॉयफ्रेंड ललित मोदी, शेयर की रोमांटिक तस्वीर

Photo of author

By Tejasvini Sukla

Lalit Modi New Girlfriend

Lalit Modi New Girlfriend : आईपीएल के फाउंडर और दिग्गज बिजनेसमेन ललित मोदी अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। वह अपने प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं। कुछ समय पहले वह सुष्मिता सेन को डेट कर रहे थे। सुष्मिता सेन ने तो इस रिश्ते को प्राइवेट रखा था लेकिन ललित मोदी अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते थे।

New WAP

सुष्मिता सेन ललित मोदी कर चुके ब्रेकअप

लेकिन एकाएक दोनों का ब्रेकअप हो गया और ललित मोदी ने सुष्मिता सेन से जुड़े सभी डिटेल्स को अपने अकाउंट से हटा दिया। अब एक बार फिर से ललित मोदी सुर्खियों में छाए हुए हैं लेकिन इस बार वजह सुष्मिता नहीं बल्कि कोई और है। बता दे कि वह सुपर मॉडल उज्ज्वल रावत (Ujjwala Raut) को डेट कर रहे हैं।

एक बार फिर चर्चा में बने ललित मोदी

जाने माने वकील और भारत के सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे ने लंदन में तीसरी शादी किया। उन्होंने अपनी शादी की एक बहुत ही शानदार पार्टी दी जिसमें भारत के कई बड़े बिजनेसमैन मौजूद थे। इस पार्टी में ललित मोदी भी दिखाई दिए और उनके साथ सुपर मॉडल उज्ज्वल रावत भी आई थी। बता दे की उज्ज्वल रावत 90 की दशक की एक मशहूर मॉडल है।

New WAP

Also Read: थिएटर में फिल्म दिखाते समय क्यों होता है interval, इसकी असली वजह जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

साथ दिखे थे उज्वला और ललित मोदी

मीडिया रिपोर्ट्स में ललित मोदी की गर्लफ्रेंड के तौर पर उज्ज्वल रावत को मेंशन किया गया था। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में ललित मोदी ब्लैक कलर का सूट पहने हुए नजर आए। वही उज्ज्वल ने एक बहुत ही शानदार गाउन पहना हुआ था जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत और हॉट लग रही थी। दोनों एक दूसरे के साथ बहुत खुश दिखाई दे रहे थे।

google news follow button