New Car Buying Tips : नई कार खरीदने से पहले इन बातों का जरूर रखें ध्यान, वरना हो सकता है लाखों रुपए का नुकसान, टिप्स को करें फोलो

Follow Us
Share on

New Car Buying Tips : हर इंसान चाहता है कि उसके पास एक नई कार हो। जब भी हम कार खरीदने चाहते हैं तो डीलरशिप पर हमें कई तरह के डिस्काउंट मिलते हैं साथ ही साथ कई तरह के लुभाने ऑफर्स भी मिलते हैं। ऑफर का लाभ मिलने के बाद हम यह सोचते हैं कि कार खरीदने पर हमें लाखों रुपए का फायदा हो रहा है।

New WAP

कई बार ऐसा दिखता है कि वही कार दूसरा व्यक्ति हमसे भी कम कीमत पर खरीद लिया है और उसे हमसे भी ज्यादा फायदा हुआ है। क्या आप जानते हैं ऐसा क्यों होता है। कार एक ही होती है, एक्स शोरूम प्राइस वही होती है, तो फिर कीमत अलग-अलग क्यों होती है।

New car buying tips से नहीं होगा नुकसान

इस आर्टिकल में आपको हम इस बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। दरअसल कार खरीदते समय हम केवल ऑन रोड कीमत को ही देखते हैं, लेकिन हमें ऐसा बिल्कुल नहीं करनी चाहिए क्योंकि ऑन रोड कीमत में भी कई चीज है जोड़ी जाती है इसको भी सही तरीके से चेक करना चाहिए। तो आईए जानते हैं विस्तार से कार की ऑन रोड प्राइस में डीलरशिप पर क्या पंगा होता है और किस तरीके से आपसे अधिक पैसे ले लिए जाते हैं…

Accessory kit के नाम पर भी वसूला जाता है मोटा पैसा

बता दे की डीलरशिप पर आपको कंपलसरी एसेसरी किट के बारे में कभी जानकारी नहीं दी जाती है। लेकिन बता दे कि इसकी प्राइस भी कार की कीमत में जोड़ दी जाती है। जबकि आप कार में किसी भी तरह का एसेसरी लगवाए यह पूरी तरह से आपके ऊपर निर्भर करता है। एसेसरी किट में MAT, मुड़ फ्लेक्स, स्टेरिंग कवर जैसे कई तरह के एसेसरीज लगवाए जाते हैं। इसके डीलरशिप पर काफी मोटा पैसा वसूला जाता है। आपका किट लगवाने से मना करते हैं तो आपका मोटा पैसा बच जाएगा।

New WAP

अंडर बॉडी कोटिंग

डीलरशिप पर बिना बताए भी कई बार कार की अंडर बॉडी कोटिंग करके आपसे इसकी कीमत वसूल ली जाती है। कार कंपनियों के द्वारा कोटिंग के नाम पर आपसे 30 से ₹40000 आसानी से वसूले जाते हैं। आपको अगर इसके बारे में जानकारी होगी तो आप इसके लिए मना कर सकते हैं।

Also Read: टोयोटा के इस 7 सीटर गाड़ी को देख मारुति के छुटे पसीने, फीचर्स में है मारुती से 10 कदम आगे

Extended warranty के नाम पर वसूला जाता है मोटा पैसा

एक्सटेंडेड वारंटी कार खरीदते समय लेना बहुत ही जरूरी हो गया है। कार के साथ आपको 1 साल से कम की वारंटी दी जाती है ऐसे में यदि आप 1 साल के बाद कार की वारंटी को बढ़ाना चाहते हैं तो ऐसा कोई पैकेज आसानी से ले सकते हैं। कीमत को लेकर आप नेगोशिएट भी कर सकते हैं । जब भी आप गाड़ी खरीदने जाए तो यह बात जरूर देख ले की डीलर कहीं आपसे वारंटी के पैसे भी तो नहीं ले लिया।


Share on