Anmol Ambani-Khrisha Shah Wedding: जानिए कौन है अनिल अंबानी परिवार की होने वाली बहू कृशा शाह, खुश दिखा अम्बानी परिवार, तस्वीरें हुई वायरल

Photo of author

By DeepMeena

ambanis bride khrisha shah 4

भारतीय मूल के बिजनेस टायकून कहे जाने वाले मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी आज अपने कारोबार के लिए दुनिया भर में जाने जाते हैं। बता दें कि इन दोनों भाइयों की तरह उनके परिवार के सदस्य भी लोगों के बीच में हमेशा ही चर्चाओं का विषय रहे हैं। अंबानी परिवार में हर छोटे से छोटा फंक्शन भी इतना आलीशान होता है कि जिसकी तस्वीरें देखकर हर कोई हैरान हो जाता है। लेकिन बात जब हो अंबानी परिवार में शादी की तो फिर उसकी बात ही अलग हो जाती है।

New WAP

ambanis bride khrisha shah 1

बता दें कि हाल ही में अंबानी परिवार अनिल अंबानी और अभिनेत्री टीना अंबानी के बेटे अनमोल की मेहंदी सेरिमनी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। बता दें कि शादी में बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों के अलावा कई बड़े राजनीतिक लोग भी देखने को मिलने वाले हैं। ऐसे में हाल ही में बच्चन परिवार भी मेहंदी सेरिमनी में शिरकत करने पहुंचे। ऐसे में अब लोगों की उत्सुकता या भी बढ़ गई है कि उनके परिवार की होने वाली बहू कौन है और क्या करती है।

ambanis bride khrisha shah 2

तो चलो आज हम इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि अनिल अंबानी के घर की होने वाली बहू क्या करती है। अनमोल की होने वाली हमसफर का नाम कृशा है। जो काफी खूबसूरत दिखाई दे रही है इतना ही नहीं वह माया नगरी मुंबई में ही रही है। कृशा बहुत कम समय में ही वे अपने पैरों पर खड़ी हो चुकी है वह एक सोशल नेटवर्किंग कंपनी डिस्को की संस्थापक है। इतना ही नहीं उन्होंने यूके की कंपनी में भी काफी लंबे समय तक काम किया लेकिन भारत लौटने के बाद उन्होंने अपना खुद का काम चालू किया है जिसमें काफी ज्यादा सफल है।

ambanis bride khrisha shah 3

कृशा की एडुकेशन की बात की जाए तो उन्होंने देश से बाहर रहर बड़ी डिग्री अपने नाम की उन्होंने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से राजनीतिक अर्थशास्त्र की पढ़ाई की है। इसके साथ ही उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से भी अपनी पढ़ाई की है। अब कृशा अंबानी परिवार की होने वाली बहू है। अब उनकी अनमोल के साथ में तस्वीर वायरल हो रही हैं। दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है। अब शादी के समारोह से जुड़ी तस्वीरे इंटरनेट पर छाई हुई हैं।

New WAP

google news follow button