चुनाव के बीच एक्शन में पंजाब पुलिस, जब्त की Sonu Sood की कार, अभिनेता ने लगाए ये गंभीर आरोप

Follow Us
Share on

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद बीते 2 सालों से अपनी अदाकारी से ज्यादा अपनी दरियादिली के लिए पहचाने जाते हैं बता दें कि वह हमेशा ही जरूरतमंद लोगों की मदद करते हुए नजर आते हैं इतना ही नहीं वह सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। वे हर समय उनसे मदद मांगने की हर संभव मदद करने की कोशिशों में लगे रहते हैं। लेकिन बीते कुछ दिनों से अभिनेता अपनी बहन मालविका के चुनाव प्रचार में काफी ज्यादा व्यस्त नजर आ रहे हैं।

New WAP

sonu sood car punjab 1

लेकिन अब उनसे जुड़ी खबर आ रही है कि चुनाव के बीच उनकी कार को पंजाब पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया है। ज्यादा जानकारी के लिए बता दें कि उनकी बहन 117 सीटों पर हो रहे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से मोगा से प्रत्याशी है और पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ रही है ऐसे में अपनी बहन का सपोर्ट करने अभिनेता सोनू सूद भी पंजाब में ही मौजूद है। ऐसे में जब चुनाव के दौरान उन्होंने पोलिंग बूथ पर जाने की कोशिश की तो इस दौरान उनकी गाड़ी को पंजाब पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया।

इस तरह की कार्रवाई को लेकर अभिनेता सोनू सूद ने कहा है कि उन्हें जहां पूरा अधिकार है कि चुनाव निष्पक्ष रुप से हो और किसी भी तरह की कोई भी इसमें गड़बड़ी नहीं हो उन्होंने यह बात की भी जानकारी दी है कि उन्हें यह जानकारी मिली थी कि पोलिंग बूथों पर पैसे वितरित किए जा रहे हैं। यह जानकारी के बाद ही वे पोलिंग बूथ पर खबर की सत्यता की जांच करने के लिए पहुंचे थे। लेकिन ऐसे में उनकी कार को ही हिरासत में ले लिया गया।

वहीं इस पूरे घटनाक्रम को लेकर न्यूज़ एजेंसी ANI से मिली जानकारी के अनुसार पंजाब पुलिस द्वारा इस कार्रवाई को उस समय अंजाम दिया गया। जब अभिनेता सोनू सूद अपनी कार को लेकर पोलिंग बूथ के अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे। इस बात की जानकारी मोगा जिले के पीआरओ प्रभदीप सिंह द्वारा दी गई है। इतना ही नहीं उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी है कि कोई घर से तरह बाहर निकलता है तो कार्रवाई करना उनका कर्तव्य है।

New WAP

इस पूरा घटनाक्रम पर अपनी राय रखते हुए अभिनेता सोनू सूद ने कहा है कि वह कुछ नहीं चाहते एक निष्पक्ष तरीके से चुनाव चाहते हैं। उन्हें वोटरों को खरीदने की जानकारी मिली थी इसलिए ही वे इससे जुड़ी जानकारी को जानने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन इस दौरान जाने की कोशिश करने लगे तो उनकी कार को जब्त कर लिया गया। उन्होंने कहा है कि वे ऐसा कुछ कार्य नहीं करने जा रहे थे। जिसके चलते उन पर ऐसी कार्रवाई की गई है।


Share on