Green FD Scheme : जानिए क्या होती है Green FD, रेगुलर एफडी से कितनी अलग होती है यह, क्या होता है ग्रीन FD का फायदा

Follow Us
Share on

Green FD Scheme : जब भी कोई इंसान नौकरी करता है तो सबसे पहले वह अपने पैसे को किसी ऐसी जगह लगाना चाहता है जिससे उसका भविष्य सवर सके। अधिकतर लोग अपनी कमाई का एक-एक पैसा जोड़कर अपने भविष्य के लिए रखते हैं ताकि वह अपने बच्चों को अच्छा भविष्य दे सके या फिर अच्छा घर ले सके।

New WAP

अधिकतर लोग FD करने पर भरोसा जताते हैं। हालांकि आज के समय अधिकतर लोग ग्रीन एफडी में निवेश करना चाहते हैं। पर्यावरण के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ाई जा रही है और इसी कॉन्सेप्ट में ग्रीन FD आया है। Green FD में लगाया हुआ पैसा पर्यावरण को बचाने में काम आता है।

FD और GREEN FD मे क्या होता है अंतर

Green FD में जमा किया गया रकम उन प्रोजेक्ट में निवेश होती है जो पर्यावरण के सुरक्षा के लिए होता है। ग्रीन एफडी को एक तरह से इन्वेस्टमेंट विथ ए परपज भी कहा जाता है। यानि किसी उद्देश्य से किया गया इन्वेस्टमेंट।

सामान्य FD में लगता है समय के लिए पैसा जमा करते हैं लेकिन ग्रीन FD में कमिटमेंट करते हैं कि आपका पैसा पर्यावरण से जुड़े कामों के लिए दिया जाएगा। जैसे कि सोलर पावर प्लांट प्रदूषण रिडक्शन आदि में।

New WAP

ग्रीन FD में कौन कर सकता है निवेश

ग्रीन FD में कोई भी निवेश कर सकता है। इंडिविजुअल से लेकर प्रोपराइटरशिप और क्लब गो तक इसमें पैसा आसानी से लगा सकते हैं। इसमें निवेश करने से आपका पैसा पर्यावरण से जुड़े कामों में लगाया जाएगा और पर्यावरण की रक्षा की जाएगी। इससे आपके पोर्टफोलियो को डायवर्सिफिकेशन देखने को मिलेगा और पैसा भी आसानी से निवेश होता रहेगा।

Also Read : जानिए PPF या VPF कहां मिलता है ज्यादा ब्याज, टैक्स बचाने के लिए किसमें लगाना सही है पैसा

सामान्य एचडी के जैसा ही ग्रीन एचडी होता है और इसमें आपको पर्यावरण के काम करने के लिए सेटिस्फेक्शन मिलता है। सबसे बड़ी बात है कि इसमें आपको सामान्य एचडी के तरह रिटर्न भी मिलेगा। यह बेहद शानदार स्कीम है और आप इसमें निवेश करके आसानी से पर्यावरण की रक्षा कर सकते हैं।


Share on