JioBook Laptop Launch : मोबाइल की कीमत में लैपटॉप, लॉन्च से बहले Reliance JioBook लैपटॉप के बारे में जानिए ये 9 विशेष बातें…

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

JioBook Laptop Launch

JioBook Laptop Launch : जल्द ही रिलायंस जियोबुक लैपटॉप लॉन्च हो रहा है। हालांकि इसकी कोई ऑफिशियली अनाउंसमेंट नहीं हुआ है, अमेजन इंडिया पोर्टल लैपटॉप का एक टीजर चलाई है जिसमें 31 जुलाई को इसके लॉन्च डेट दिखाया गया है।

New WAP

जारी टीजर में कुछ स्पेसिफिकेशंस शेयर किए गए हैं। रिलायंस ने जियोबुक को अक्टूबर 2022 में पेश किया था। आगामी जियोबुक इसके सक्सेसर के तौर पर आ सकता है और देखने में यह बहुत हद तक पुराने वेरिएंट के समान ही दिखता है। ऐसा प्रतीत होता है कि कंपनी लॉन्च के साथ ही पूरे देश में आगामी कॉलेज ओपनिंग सीजन को टारगेट कर रही है।

यह भी पढ़ें : क्या बारिश होने पर नहीं चलता है टीवी, इन उपाय से दूर होगी सिग्नल की समस्या, जानें कैसे

JioBook Laptop की कीमत

रिलायंस जियोबुक लैपटॉप की प्राइस 20 हजार रुपये से कम होने की उम्मीद है। मौजूदा जनरेशन के जियोबुक की प्राइस 15,799 रुपये है। लिहाजा उम्मीद लगाया जा रहा है कि लांच होने वाले लैपटॉप की प्राइस अधिक नहीं होगी। यह पहली दफा है कि जियो लैपटॉप Amazon पर एवलेबल होगा। अभी तक, ज्यादातर Jio डिवाइस सिर्फ रिलायंस डिजिटल स्टोर्स (ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों) के जरिए उपलब्ध हैं।

New WAP

 

View this post on Instagram

 

A post shared by TechBits (@thetechbits.in)

ऑलवेज-ऑन 4G के साथ

टीजर में बताया गया कि जियोबुक ऑलवेज-ऑन 4G के साथ ही आएगा। इसका अर्थ है कि लैपटॉप एम्बेडेड jio सिम कार्ड के साथ लांच होगा। हालांकि, आप लैपटॉप को वाई-फाई से जोड़ सकते हैं। मौजूदा जनरेशन के जियोबुक में कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 3.5 मिमी ऑडियो जैक, HDMI मिनी और ब्लूटूथ 5.0 शामिल हैं। उम्मीद है कि ये अपकमिंग जियोबुक में होंगे।

यह भी पढ़ें : गलत मोबाइल नंबर पर रिचार्ज हो जाए तो नहीं हो परेशान, ऐसे मिलेगा पूरा रिफंड, ये है प्रोसेस

पुराने वेरिएंट के जैसा डिजाइन और रंग

टीजर में शेयर की गई फोटोज से, जियोबुक लैपटॉप में मौजूदा जनरेशन के समान डिजाइन होने की बात सामने आई है। डिस्प्ले के दृष्टिकोण से, पुराने जियोबुक लैपटॉप में बड़ा बेजेल्स के साथ हु 11.6 इंच का एचडी डिस्प्ले मिलता है। वीडियो कॉलिंग के लिए 2 मेगापिक्सल का आगे का कैमरा है। इस जियोबुक का वजन सिर्फ 990 ग्राम है, जो इसे 1 किलोग्राम से कम बनाता है। जियोबुक में फैनलेस चेसिस होने की बात कही गई है।

बताते चलें कि टीजर उस प्रोसेसर के बारे में नहीं बताया है जिस पर आगामी जियोबुक चलेगा, यह केवल इतना ही कहा गया है कि एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। टीजर में जियोबुक की एक दिन की बैटरी लाइफ की बात कही गई है। मौजूदा जनरेशन 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसे एक दफा चार्ज करने पर आठ घंटे तक की बैटरी लाइफ की बात कही गई है।

google news follow button