Kiara Advani Cars: बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ राजस्थान के जैसलमेर में शादी के बंधन में बंधने वाली है। कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बॉलीवुड में खूब नाम और पैसा कमाया है। कियारा आडवाणी जिनकी गिनती सफल अभिनेत्रियों में होती है उन्हें लग्जरी कार रखने का बहुत शौक है। आज हम आपको उनके गैरेज की कार के बारे में बताएंगे कि किस कंपनी की कार और उसकी क्या कीमत है।
ऑडी A 8L

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कियारा आडवाणी के पास बेहतरीन कारों का कलेक्शन है। कियारा के पास मर्सिडीज़ से लेकर ऑडी और बीएमडब्ल्यू जैसी कीमती कारें गैरेज में है। कियारा की सबसे पसंदीदा कार ऑडी है जो कि काफी लग्जरी और आरामदायक हैं। उनके पास ऑडी A 8L है जिसमें कंपनी की ओर से बहुत ही खास फीचर्स दिए गए हैं। इस कार में पीछे बैठने वाला व्यक्ति कार का क्लाइमेट, सीट और पोजीशन एडजस्ट कर सकता है। वही सफर को आरामदायक बनाने के लिए इसमें फुट मसाज का भी फीचर शामिल है। यह कार मात्र 5 सेकंड में 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी कीमत 1.50 करोड़ रुपए है।
मर्सिडीज बेंज ई क्लॉस

कियारा आडवाणी के पास लग्जरी कार बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी मर्सिडीज बेंज की C क्लास लग्जरी सेडान है। इस कार की कीमत लगभग 75 लाख रुपये के आसपास है और यह मर्सिडीज़ ई क्लास 220 वैरीअंट है। इनमें वाइडस्क्रीन कॉकपिट, टचपैड, स्मार्टफोन इंटीग्रेशन, थर्मोट्रॉनिक ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, जियो फेंसिंग, एंबिएंट लाइटिंग, एक्टिव पार्क असिस्ट, पैनोरमिक सनरुफ, मेमोरी सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
BMW 530

जर्मन कार मेकर BMW की 530 डी लग्जरी सेडान भी कियारा आडवाणी के कलेक्शन में शामिल है। इस कार की कीमत 70 लाख रुपए है और कई बेहतरीन फीचर्स के साथ यह कार खुद को दूसरों से अलग साबित करती है। कंपनी इसमें 3 लीटर का डीजल इंजन देती है जो कि 265 हॉर्स पावर और 620 न्यूटन मीटर का टॉर्च जनरेट करता है। फीचर्स के तौर पर इसमें 12.3 इंच का डिजिटल डिस्प्ले, फोर जोन ऑटो एसी, लाइव कॉकपिट, हरमन कार्डन का सराउंड साउंड सिस्टम, पार्किंग असिस्ट, हेड्स अप डिस्प्ले, एपल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो, वॉयरलेस चार्जर, एडवांस्ड कार आई 2.0 दिया गया है। यह कार कुछ ही सेकंड में 100 किलोमीटर की स्पीड पर पहुंच जाती है और इसकी अधिकतम स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है।
बीएमडब्ल्यू की X5

जर्मन कार मेकर कंपनी बीएमडब्ल्यू की X5 एसयूवी भी कियारा आडवाणी के कलेक्शन में शामिल है। यह एक लग्जरी कार है जिसकी कीमत 98 लाख रुपए है। इस कार में कंपनी ने बहुत सारे सेफ्टी फीचर्स दिए हैं जैसे लेजर लाइट्स, आरामदायक लेदर सीट्स, एंबिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, हरमन साउंड सिस्टम, 4 जोन ऑटोमेटिक एसी जैसे फीचर शामिल है यह कार मात्र 5 सेकेंड में 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है।