31 C
Mumbai
Wednesday, March 22, 2023
spot_img

Kashmir First Multiplex: 32 साल बाद हुई जम्मू एंड कश्मीर में सिनेमा की वापसी, तस्वीर आई सामने इस दिन से चालू होंगे मल्टीप्लेक्स

Kashmir First Multiplex: इंटरटेनमेंट के इस दौर में बहुत कम ही क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर सिनेमा देखने को नहीं मिलता हो आज देश के हर एक क्षेत्र में सिनेमा को लेकर लोगों के बीच में एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। लेकिन क्या आप जानते हैं जम्मू कश्मीर पिछले 3 दशकों से ज्यादा समय से सिनेमाघरों से दूर जी हां यह बात सुनने में जितनी अजीब है उतनी ही हकीकत भी है।

New WAP

Kashmir First Multiplex 1

गौरतलब है कि 32 साल बाद एक बार फिर वादियों में सिनेमा का लुत्फ उठाते हुए लोगों को देखा जाएगा। जिसके जम्मू एंड कश्मीर के पुलवामा और शोपियां में मल्टीप्लेक्स तैयार कर दिए गए हैं। बता दें कि अनुच्छेद 370 और 35A के बाद यह घाटी में एक और होने वाला बड़ा बदलाव है। वहीं इनका लोकार्पण भी उप राज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा कर दिया गया है।

New WAP

Kashmir First Multiplex 2

मल्टीप्लेक्स को लेकर लोगों के बीच में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं पूर्ण रूप से चालू होने के बाद इन मल्टीप्लेक्स में सबसे पहले सुपर डुपर हिट फिल्म RRR और और आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को दिखाया जाएगा। आपको बता दें कि यह 32 साल बाद ऐसा मौका होगा जब पार्टी के लोग भी मल्टीप्लेक्स में बैठकर सिनेमा का आनंद ले सकेंगे।

Kashmir First Multiplex 3

बता दें कि क्षेत्र के लोगों मल्टीप्लेक्स का दौरा भी करवाया गया और उन्हें अंदर से भी से पूर्ण रूप से दिखाया गया है। बता दें कि यहां मल्टीप्लेक्स आम मल्टीप्लेक्स की तरह ही बनाए गए हैं। जिसमें सारी फैसिलिटी देखने को मिलने वाली है। घाटी के लोगों के लिए यह एक अलग ही अनुभव होने वाला है। शुरुआत में ही कई दिक्कत कलाकारों की फिल्मों को दिखाया जाना है।

Kashmir First Multiplex 4

इतना ही नहीं लोकार्पण के बाद लोगों को कुछ फिल्म के ट्रेलर भी दिखाए गए थे। अब सभी जल्द से इनका पूर्ण रूप से चालू होने का इंतजार कर रहे हैं जो कि श्राद्ध पक्ष के बाद किया जाएगा। वहीं 520 सीटों वाला मल्टीप्लेक्स इनोक्स श्रीनगर में भी तैयार हो चुका है जिसका भी जल्द ही लोकार्पण किया जाना है। यह काफी ज्यादा आलीशान है जिस्म 3 ऑडिटोरियम भी देखने को मिलते हैं।

Stay Connected

273,096FansLike
3,667FollowersFollow
20FollowersFollow
Follow Us on Google Newsspot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!