दूसरी बार शादी रचाने जा रही है करिश्मा कपूर? हाथों में रचाई पिया के नाम की मेहंदी जाने कौन है दूल्हा?

Photo of author

By DeepMeena

karisma kapoor mehandi for new husband

हिंदी फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री करिश्मा कपूर 90 के दशक के जानी मानी अदाकारा रही है चाहे वे आज भी फिल्मो में नज़र नही आती है लेकिन वे आज भी अपने फैंस का प्यार बटोरने में कोई कसर नही छोड़ती है करिश्मा सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस को अपडेट देती रहती हैं। हाल ही करिश्मा कपूर और उनके फेंश के बीच एक सेशन किया गया।

New WAP

जिसमें फैंस के द्वारा पूछे गए सवालो का जबाब करिश्मा कपूर ने बखूबी से दिया है। फैंस को खुश किया और इन्ही खूबी के कारण करिश्मा आज भी अपने फैंस के दिलो में राज करती हैं। करिश्मा कपूर ने अपने इंस्टा पर एक सेशन रखा जिसका नाम “ऑस्क मी एनिथिंग ” था इस दौरान फैंस ने करिश्मा से अपने पसंदीदा चोजो को लेकर सवाल किये जायें ओर सवाल में पसंदीदा आदमी से लेकर पसंदीदा खाने तक के सवाल पूछे थे।

karisma kapoor status

इस दौरान जब एक फैंस जब करिश्मा से उनकी शादी को लेकर सवाल किए की वे दूसरी शादी कब करने जा रही हैं। इस सवाल का जबाब एक्ट्रेस जीआईएफ़ “depend” के माध्यम से दिया। हालांकि एक्ट्रेस ने इस सवाल का जबाब क्लियर नही किया। करिश्मा से फैंस ने कुछ इस तरह के सवाल पूछे जैसे कि खाने में क्या पसंद है और कलर कौन सा फ़ेवरेट है साथ ही एक फैंस नें रणबीर और आलिया में से कौन ज्यादा पसंद है।

इस सवाल का करिश्मा कपूर ने बेबाकी से जवाब देते हुए कहा कि कफैंस कि वे दोनों हो प्यारे हैं। इस तरह के जबाब देकर करिश्मा एक बार फिर से फेंश की पसंदीदा बन गई। जानकरी के लिए बता दे कि करिश्मा की पहली शादी 2003 में हुई और वे उनके पहले पति से 2016 में अलग हो गई और तभी से वे अपनी निजी जिंदगी को एन्जॉय करती हुई नजर आती हैं ।

New WAP

google news follow button