हिंदी फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री करिश्मा कपूर 90 के दशक के जानी मानी अदाकारा रही है चाहे वे आज भी फिल्मो में नज़र नही आती है लेकिन वे आज भी अपने फैंस का प्यार बटोरने में कोई कसर नही छोड़ती है करिश्मा सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस को अपडेट देती रहती हैं। हाल ही करिश्मा कपूर और उनके फेंश के बीच एक सेशन किया गया।

जिसमें फैंस के द्वारा पूछे गए सवालो का जबाब करिश्मा कपूर ने बखूबी से दिया है। फैंस को खुश किया और इन्ही खूबी के कारण करिश्मा आज भी अपने फैंस के दिलो में राज करती हैं। करिश्मा कपूर ने अपने इंस्टा पर एक सेशन रखा जिसका नाम “ऑस्क मी एनिथिंग ” था इस दौरान फैंस ने करिश्मा से अपने पसंदीदा चोजो को लेकर सवाल किये जायें ओर सवाल में पसंदीदा आदमी से लेकर पसंदीदा खाने तक के सवाल पूछे थे।

इस दौरान जब एक फैंस जब करिश्मा से उनकी शादी को लेकर सवाल किए की वे दूसरी शादी कब करने जा रही हैं। इस सवाल का जबाब एक्ट्रेस जीआईएफ़ “depend” के माध्यम से दिया। हालांकि एक्ट्रेस ने इस सवाल का जबाब क्लियर नही किया। करिश्मा से फैंस ने कुछ इस तरह के सवाल पूछे जैसे कि खाने में क्या पसंद है और कलर कौन सा फ़ेवरेट है साथ ही एक फैंस नें रणबीर और आलिया में से कौन ज्यादा पसंद है।
इस सवाल का करिश्मा कपूर ने बेबाकी से जवाब देते हुए कहा कि कफैंस कि वे दोनों हो प्यारे हैं। इस तरह के जबाब देकर करिश्मा एक बार फिर से फेंश की पसंदीदा बन गई। जानकरी के लिए बता दे कि करिश्मा की पहली शादी 2003 में हुई और वे उनके पहले पति से 2016 में अलग हो गई और तभी से वे अपनी निजी जिंदगी को एन्जॉय करती हुई नजर आती हैं ।