Jio Prima 4g Phone : 3000 से भी कम कीमत में Jio लेकर आया है शानदार 4G स्मार्टफोन, UPI पेमेंट, व्हाट्सऍप और यूट्यूब का ले सकेंगे मजा

Photo of author

By Jyoti Mishra

Jio Prima 4g Phone launch with upi whatsapp youtube feature

Jio Prima 4g Phone : रिलायंस जिओ भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है और जिओ अक्सर अपने ग्राहकों के बजट का ध्यान भी रखती है। जिओ के द्वारा यूजर्स के लिए अक्सर के फायदे रिचार्ज प्लान और के फायदे स्मार्टफोन पेश किया जाता है।

New WAP

Jio Prima 4g Phone हुआ लांच

आप अगर सेकेंडरी स्मार्टफोन के तौर पर कोई अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो जिओ एक तगड़ा स्मार्टफोन लेकर आया है। जी हां इस स्मार्टफोन का नाम है JioPhone Prima। आज 8 नवंबर से इसकी सेल शुरू कर दी गई है।

बता दे कि यह एक कीपैड स्मार्टफोन है और इसमें युटुब फेसबुक व्हाट्सएप सभी APP चलेंगे। इसके साथ ही साथ इस स्मार्टफोन में आपको गूगल वॉइस असिस्टेंट का एक्सेस भी मिलेगा। तो आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…..

जिओ के इस स्मार्टफोन से होगा यूपीआई पेमेंट

JioPhone Prima भले यह कीपैड स्मार्टफोन है लेकिन इसमें 4G नेटवर्क सपोर्ट मिलेगा। 23 लैंग्वेज में चलेगा और इसमें यूट्यूब वॉइस असिस्टेंट व्हाट्सएप कई तरह के एप्प चलेंगे। फोटोग्राफी और वीडियो के लिए इस में डिजिटल कैमरा भी मिलेगा साथ ही आप इससे UPI पेमेंट भी कर पाएंगे।

New WAP

इस स्मार्टफोन में आपको 2.4 इंच का डिस्प्ले मिलेगा जो की 1800mAh की बैटरी सपोर्ट करेगी। यह स्मार्टफोन 512mb रैम के साथ आता है। सबसे बड़ी बात है कि यह स्मार्टफोन फ्रंट और रियर दोनों कैमरा के साथ आता है और इसमें एलईडी टॉर्च मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको 3.5nm ऑडियो जैक और ब्लूटूथ की सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़ें : व्हाट्सएप लेकर आया है जबरदस्त फीचर, अब ईमेल से होगा व्हाट्सएप लॉगिन, फोन नंबर की नहीं होगी जरूरत

इस स्मार्टफोन को आपको मात्र 2599 में खरीद सकते हैं। आपको बता दे कि यह स्मार्टफोन अमेजॉन रिलायंस के डिजिटल स्टोर जिओमार्ट समेत कई तरह के रिटेल स्टोर पर आपको मिल जाएंगे।

google news follow button